newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में हवाई यात्रा शुरू, यात्रियों ने पहना फेस शील्ड, एयरहोस्टेस पीपीई किट में आईं नजर

देश में कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते हवाई यात्रा बंद थी। लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ रियायत दी गई हैं, जिनमें घरेलू उड़ानों को मंजूरी मिल गई है। सोमवार को ईद के मौके पर पहली फ्लाइट उड़ी।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते हवाई यात्रा बंद थी। लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ रियायत दी गई हैं, जिनमें घरेलू उड़ानों को मंजूरी मिल गई है। सोमवार को ईद के मौके पर पहली फ्लाइट उड़ी।

दिल्ली, लखनऊ के एयरपोर्ट पर नजारा बदला-बदला दिखा। फिलहाल पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों में फ्लाइट सर्विस शुरू हो चुकी है। एयरपोर्ट और फ्लाइट के अंदर की का नजारा काफी बदल गया है।

हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट स्टाफ पीपीई में बिल्कुल पैक दिखा। दिल्ली से ओडिशा के लिए फ्लाइट सुबह 6.30 बजे IGI एयरपोर्ट से उड़ान भरी। एक-एक सीट को खाली रखा जाए, लेकिन फिर ऐसा नहीं किया गया। हवाई सफर में यात्रियों ने अपने बचाव के लिए मास्क के साथ-साथ फेस शील्ड पहना हुआ था। पहले प्लान था कि सोशल डिस्टेंस के लिए बीच की एक-एक सीट को खाली रखा जाए, लेकिन फिर ऐसा नहीं किया गया।

आपको बता दें कि हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी हो चुकी है साथ ही फ्लाइट सर्विस पर हर राज्य के अपने नियम है। इसके अलावा हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को 14 दिन का क्वारंटाइन जरूरी है।