newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हो गई लॉन्च कोरोना की पहली आयुर्वेदिक औषधी, दवा का नाम ‘कोरोनिल’, जानिए इसकी खासियत

कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी ने दुनियाभर में तबाही मचाई हुई है। वहीं अबतक इसकी कोई भी वैक्सीन या दवाई नहीं बनी है। ऐसे में देश को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। पतंजलि ने कोरोना की आयुर्वेदिक दवा लॉन्च कर दी है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी ने दुनियाभर में तबाही मचाई हुई है। वहीं अबतक इसकी कोई भी वैक्सीन या दवाई नहीं बनी है। ऐसे में देश को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। पतंजलि ने कोरोना की आयुर्वेदिक दवा लॉन्च कर दी है। देश में कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा तैयार की गई है। स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के संस्थान पतंजलि ने कोरोना की आयुर्वेदिक दवा आज हरिद्वार में लॉन्च की। इसके साथ ही भारतीय आयुर्वेद ने बड़ा इतिहास रच डाला।

स्वामी रामदेव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दुनिया इसका इंतजार कर रही थी कि कोरोना वायरस की कोई दवाई निकले, आज हमें गर्व है कि कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवाई को हमने तैयार कर लिया है। इस आयुर्वेदिक दवाई का नाम कोरोनिल है। उन्होंने कहा कि आज ऐलोपैथिक सिस्टम मेडिसन को लीड कर रहा है, हमने कोरोनिल बनाई है। जिसमें हमने क्लीनिकल कंट्रोल स्टडी की, सौ लोगों पर इसका टेस्ट किया गया। तीन दिन के अंदर 65 फीसदी रोगी पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए।

उन्होंने बताया कि सात दिन में सौ फीसदी लोग ठीक हो गए, हमने पूरी रिसर्च के साथ इसे तैयार किया है। हमारी दवाई का सौ फीसदी रिकवरी रेट है और शून्य फीसदी डेथ रेट है। उन्होंने ये भी कहा कि भले ही लोग अभी हमसे इस दावे पर प्रश्न करें, हमारे पास हर सवाल का जवाब है। हमने सभी वैज्ञानिक नियमों का पालन किया है।

बता दें कि इससे पहले आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक औषधी लॉन्च करने की बात कही थी। उन्होने ट्वीट कर कहा था, “कोरोना की एविडेंस बेस्ड प्रथम आयुर्वेदिक औषधि कोरोनिल का संपूर्ण साइंटिफिक डॉक्यूमेंट के साथ कल दोपहर 1:00 बजे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से लॉन्च कर रहे हैं।”

Ramdev

जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना की इस दवा पर पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने साझा रिसर्च किया है। वहीं देश में अबतक कोरोना के 4 लाख 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, इन मामलों में से 14,011 लोगों की मौत हुई है। कुल मामलों में से 2लाख 37 हजार 196 लोग कोरोना बीमारी को मात दे चुके हैं, जबकि इस वक्त देश में 1 लाख 74 हजार 387 एक्टिव केस है।