newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: राजस्थान में मोर की मौत पर मोरनी का अनौखा मातम, दफानते वक्त आंखों से छलके आंसू

Video: वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है। दो लोग मर चुके मोर एक कपड़े में रखकर ले जा रहे हैं। वहीं एक मोरनी भी उन लोगों के पीछे चलती दिख रही है। इस वीडियो पर अब लोगों की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है।

नई दिल्ली। इंसान और जानवरों में फर्क सिर्फ इतना होता है कि इंसान अपने जज्बात बोलकर दर्शा सकते हैं लेकिन वहीं बात अगर की जाए। बेजूबान जानवरों और पशु पक्षियों की तो वो भले ही बोल नहीं सकते लेकिन अपने साथी की मौत पर वो भी भावुक जरूर होते हैं। उनमें भी इंसान जैसा आपसी प्रेम-भाव होता है। जब कोई उनका अपना कभी किसी हादसे का शिकार हो जाता है तो दुख उन्हें भी होता है। इसी बात को साबित करने वाली घटना राजस्थान से सामने आई है जहां एक बूढ़े मोर की मौत के बाद उसकी अंतिम विदाई में मोरनी शामिल हुई और नम आंखों से उसे अलविदा कहा।

peacock

ये घटना नागौर जिले के कुचेरा की थला ढाणी में सामने आई है। जहां मोर और मोरनी का अनोखा प्यार चर्चा का विषय बना हुआ है। जब सालों का साथ छोड़कर एक बूढ़े मोर की मौत हो गई तो ग्रामीणों ने उसे दफनाने का सोचा। इस दौरान मौर की अंतिम यात्रा में मोरनी भी शामिल हुई और नम आंखों से अपने प्राण प्यारे को अलविदा कहा। इस भावुक कर देन वाली घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है। दो लोग मर चुके मोर एक कपड़े में रखकर ले जा रहे हैं। वहीं एक मोरनी भी उन लोगों के पीछे चलती दिख रही है। इस वीडियो पर अब लोगों की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है। लोग मोर-मोरनी का प्यार की सराहना कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग इंसानों को इससे सीख लेने की बात कर रहे हैं।