
नई दिल्ली। डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर छिड़े बवाल से चर्चा में आने वाली लीना मणिमेकलाई विवादों में घिरी हुई हैं। हाल ही में लीना मणिमेकलाई ने एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें मां काली सिगरेट पीते हुए नजर आ रही थी। इसके साथ ही मां काली के हाथों में एलजीबीटीक्यू का झंडा भी दिखाई दे रहा था। इस पोस्टर के सामने आने के बाद से ही लीना लोगों के निशाने पर आ गई। लीना की गिरफ्तारी की मांग तो रही ही है साथ ही दिल्ली, यूपी और मुंबई जैसे राज्यों में तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है।
मां काली पर छिड़ा विवाद जहां पहले से ही धधक रहा है तो वहीं, अब एक फिर मां काली को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में लीना ने लिखा, ‘मेरी काली क्वीर (एलजीबीजी के जितने भी प्रकार हैं। जो खुद को आदमी, औरत, ट्रांसजेंडर, गे, लेस्बियन या बाइसेक्शुअल… कुछ भी नहीं मानते) है…वो स्वतंत्र आत्मा है…वो पितृसत्ता पर थूकती है…वो हिंदुत्व को ध्वस्त और पूंजीवाद को नष्ट करती है। वो अपने हजारों हाथों से सभी को गले लगाती है।’
“My Kaali is queer. She is a free spirit. She spits at the patriarchy. She dismantles Hindutva. She destroys capitalism, She embraces everyone with all her thousand hands.”
As told to @VOANews
Film on Hindu Goddess Sparks Anger in India https://t.co/6QQOaCqKFn
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 8, 2022
लीना मणिमेकलाई के इस ट्वीट से साफ है कि अब भी उनके इरादे वहीं डटे हुए हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए मां काली के पोस्टर पर छिड़े बवाल से उन पर किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ा है लेकिन एक बार फिर लीना के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग ट्विटर पर लीना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं ट्विटर पर आए लोगों के कुछ रिएक्शन
बेशर्मी की हद होती है.. मशहूर होने के लिए इतना कौन गिरता है…जिस देश से आए,उसकी संस्कृति पर बोल रहे..अभिसाप है ऐसे लोग समाज पर ..!!! माँ के प्यार ओर दया को आप नही समझ सकती
— Ram Ram (@Ram70614327) July 8, 2022
Apna agenda band karo kitna, paisa mila hai india ko badnaam karne ka, tum jaise log india se ho sharm aati h tumhare jaise logo per. Same ????
— ਵਿੱਕੀ ਸਿੰਘ (@vickysingh700) July 8, 2022
शत्रु नाश कीजै महारानी।
सुमिरौं इकचित तुम्हें सुमिरौंशक्ति के घमंड में इंसान भूल जाता हैं कि उसने
ईश्वर का अपमान कर दिया हैं उसे ज्ञान ही नहीं होता कि उसने कितना बड़ा पाप किया हैं इसका दंड उसे कई जन्मों तक भुगतना पड़ेगा .. #जयमातादी #जय_माँ_काली— Rajesh Goyal (@rajeshsepia) July 8, 2022
O madam leena agar himmat hai to zara prophet Mohammed pe documentary banake dikhao aur unke poster pe unko smoking karta dikhaao to janu mai.. Pata hai tumko do min me hi tumhara sir dhad se alag kar diya jayega.. Hai himmat !!! Ye to hindus hai jo abhi tak tum bachi ho warna
— vandana Sinha (@vandana49413322) July 8, 2022
आप एक बुरी और नीच महिला हैं , कलंक हैं आप अपने पूर्वजों पर । आपने सस्ती प्रसिद्धि के लिये माँ को चुना है । आपने माँ को गलत ढंग से चित्रित किया ,अब सब लोग आपकी माँ को गलत ढ़ंग से बोल रहे हैं ।
शायद आप जैसी नीच को , माँ सद्बुद्धि दे— संजीव राणा (@sanj_79654) July 8, 2022
Madam understand what is Hindutva for you https://t.co/9kF04mQFxu
— Deepak kumar Dwivedi (@dwivedideepak32) July 8, 2022
आपको बता दें, बीते दिन भी लीना ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें शंकर-पार्वती बने दो कलाकारों की सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे थे। इस पोस्टर के सामने आने के बाद भी लीना सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई थीं। लीना पर लोग हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं। कई जगहों पर तो उनका पुतला भी फूंका जा चुका है।काली पोस्टर विवाद के बीच मध्य प्रदेश पुलिस ने इस फिल्म की डायरेक्टर लीना के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। बता दें कि एमपी के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया था कि वो कनाडा बेस्ड डायरेक्टर लीना के विरूद्ध लुकआउट सर्कुलर जारी करने के लिए केंद्र सरकार से अपील करेंगे। जिसके बाद ही लीना के खिलाफ सर्कुलर जारी हुआ है। इसके अलावा लीना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में केस भी दर्ज हो गया है।