newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kaali Poster Row: ‘मेरी काली हिंदुत्व को…करने वाली’, लीना मणिमेकलाई के नए ट्वीट पर भड़के लोग, ट्विटर पर उड़ा दी धज्जियां

Kaali Poster Row: लीना मणिमेकलाई ने एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें मां काली सिगरेट पीते हुए नजर आ रही थी। इसके साथ ही मां काली के हाथों में एलजीबीटीक्यू का झंडा भी दिखाई दे रहा था। इस पोस्टर के सामने आने के बाद से ही लीना लोगों के निशाने पर आ गई।

नई दिल्ली। डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर छिड़े बवाल से चर्चा में आने वाली लीना मणिमेकलाई विवादों में घिरी हुई हैं। हाल ही में लीना मणिमेकलाई ने एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें मां काली सिगरेट पीते हुए नजर आ रही थी। इसके साथ ही मां काली के हाथों में एलजीबीटीक्यू का झंडा भी दिखाई दे रहा था। इस पोस्टर के सामने आने के बाद से ही लीना लोगों के निशाने पर आ गई। लीना की गिरफ्तारी की मांग तो रही ही है साथ ही दिल्ली, यूपी और मुंबई जैसे राज्यों में तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है।

मां काली पर छिड़ा विवाद जहां पहले से ही धधक रहा है तो वहीं, अब एक फिर मां काली को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में लीना ने लिखा, ‘मेरी काली क्वीर (एलजीबीजी के जितने भी प्रकार हैं। जो खुद को आदमी, औरत, ट्रांसजेंडर, गे, लेस्बियन या बाइसेक्शुअल… कुछ भी नहीं मानते) है…वो स्वतंत्र आत्मा है…वो पितृसत्ता पर थूकती है…वो हिंदुत्व को ध्वस्त और पूंजीवाद को नष्ट करती है। वो अपने हजारों हाथों से सभी को गले लगाती है।’

लीना मणिमेकलाई के इस ट्वीट से साफ है कि अब भी उनके इरादे वहीं डटे हुए हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए मां काली के पोस्टर पर छिड़े बवाल से उन पर किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ा है लेकिन एक बार फिर लीना के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग ट्विटर पर लीना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं ट्विटर पर आए लोगों के कुछ रिएक्शन


आपको बता दें, बीते दिन भी लीना ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें शंकर-पार्वती बने दो कलाकारों की सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे थे। इस पोस्टर के सामने आने के बाद भी लीना सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई थीं। लीना पर लोग हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं। कई जगहों पर तो उनका पुतला भी फूंका जा चुका है।काली पोस्टर विवाद के बीच मध्य प्रदेश पुलिस ने इस फिल्म की डायरेक्टर लीना के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। बता दें कि एमपी के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया था कि वो कनाडा बेस्ड डायरेक्टर लीना के विरूद्ध लुकआउट सर्कुलर जारी करने के लिए केंद्र सरकार से अपील करेंगे। जिसके बाद ही लीना के खिलाफ सर्कुलर जारी हुआ है। इसके अलावा लीना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में केस भी दर्ज हो गया है।