Connect with us

देश

Ankita Bhandari Murder: अंकिता भंडारी की हत्या से उग्र लोगों ने पुलकित आर्या के रिसॉर्ट के हिस्से में लगाई आग, बीजेपी नेता का बेटा है आरोपी

Ankita Bhandari Murder: अंकिता की हत्या में पुलिस ने पहले ही पुलकित, उसके रिसॉर्ट के मैनेजर और एक अन्य को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। इनकी गिरफ्तारी के बाद उग्र लोगों ने तीनों की जमकर पिटाई भी की थी। पुलकित के रिसॉर्ट के एक बड़े हिस्से को बीती रात ही सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बुलडोजर से ढहा दिया गया था। आज सुबह उग्र लोगों ने इसके बाकी हिस्से में आगजनी की।

Published

ankita

नई दिल्ली। अंकिता भंडारी हत्याकांड से उत्तराखंड में लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। भड़के लोगों ने बीजेपी नेता के आरोपी बेटे पुलकित आर्या के वनंतरा रिसॉर्ट के एक हिस्से में आग लगा दी। अंकिता की हत्या में पुलिस ने पहले ही पुलकित, उसके रिसॉर्ट के मैनेजर और एक अन्य को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। इनकी गिरफ्तारी के बाद उग्र लोगों ने तीनों की जमकर पिटाई भी की थी। पुलकित के रिसॉर्ट के एक बड़े हिस्से को बीती रात ही सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बुलडोजर से ढहा दिया गया था। आज सुबह उग्र लोगों ने इसके बाकी हिस्से में आगजनी की।

ankita bhandari

इससे पहले उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया था कि पुलकित लगातार अंकिता को जबरदस्ती अपने भाई अंकित आर्या के पास भेजता था। अंकित आर्या उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य के पद पर है। सीएम धामी ने उसे इस पद से हटाने का भी फैसला किया है। अंकिता का शव आज सुबह ही चिल्ला पावर हाउस के पास से मिला था। उसके शव की पहचान पिता और भाई ने की थी। अंकिता के शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया जा रहा है। सीएम धामी ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाने का एलान किया है।

अंकिता भंडारी 18 सितंबर से लापता थी। उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने जब पुलकित और अन्य आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया था कि अंकिता को उन्होंने चिल्ला नहर में डुबोकर मार डाला है। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार से ही अंकिता का शव तलाशने की कोशिश हो रही थी। इस काम में एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement