newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Condition : दिल्ली-एनसीआर वालों को भीषण गर्मी से मिल सकती है राहत, जानिए यूपी समेत अन्य प्रदेशों में कैसा रहेगा मौसम

Weather Condition : आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में आज गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है। वहीं यूपी में 5 दिनों तक हीट वेव की स्थिति अभी जारी रहेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज से हीट वेव खत्म हो जाएगा।

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आज गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है। प्री मानसून बारिश की जो स्थिति बन रही है वो आज के बाद कुछ कमजोर हो जाएगी। इसके चलते 23 और 24 तारीख को फिर से लू चलने की संभावना है।

आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने आने वाले दिनों में मौसम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। हमें उम्मीद है कि अगले 3 से 4 दिनों में पूर्वी मध्य भारत और पूर्वी भारत जैसै छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, बंगाल पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी मानसून की उम्मीद है। इन सभी राज्यों में उमस बढ़ गई है और हीट वेव की स्थिति काफी हद तक निकल चुकी है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पूर्वोत्तर भारत में भी आज हल्की गर्मी दर्ज की गई है। यूपी में 5 दिनों तक हीट वेव की स्थिति अभी जारी रहेगी। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज से हीट वेव खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम पंजाब और हरियाणा के लिए लू की कोई चेतावनी जारी नहीं कर रहे हैं, लेकिन हम इस पर नजर बनाए हुए हैं।

आपको बता दें कि भीषण गर्मी के चलते हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। देशभर में न जाने कितने ही लोग हीट वेव की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं और बहुत से लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। हीट वेव से मरने वालों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। नोएडा, कानपुर, वाराणसी समेत तमाम शहरों में बहुत सी ऐसी लावारिश लाशें मिल चुकी हैं, जो फुटपाथ पर जीवन यापन करते थे और लू का शिकार होकर उनकी मृत्यु हो गई। ऐसे में हर किसी को अब इंद्र देव का आसरा है कि जल्दी ही बारिश हो और भीषण गर्मी से निजात मिल सके।