newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#BoycottStarbucks: स्टारबक्स के इस विज्ञापन पर भड़के लोग, कंपनी की लगा रहे जमकर क्लास

#BoycottStarbucks: यूजर ने विज्ञापन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्टारबक्स की जमकर क्लास भी लगाई। इतनी ही नहीं यूजर्स ने स्टारबक्स की बायकॉट की मांग भी कर डाली। ट्विटर पर #BoycottStarbucks भी तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

नई दिल्ली। कॉफी बनाने और बेचने वाली कंपनी स्टारबक्स अपने एक एड को लेकर विवादों में घिरी गई है। दरअसल समलैंगिक विवाह के बीच स्टारबक्स ने एक एड पर लिंग परिवर्तन को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया यूजर्स  को कंपनी का ये एड बिल्कुल भी रास नहीं आया। लोगों ने इस एड पर अब अपनी जमकर भड़ास निकाल रहे है। लोगों का कहना है कि स्टारबक्स इस विज्ञापन के जरिए लिंग परिवर्तन और समलैंगिक विवाह यानि Same Sex Marrige को बढ़ावा मिल रहा है। बता दें कि कंपनी के इस विज्ञापन में एक बुजुर्ग दंपति स्टोर पर बैठे होते है, जो कि अपने बेटे अर्पित से मिलने का आने का इंतजार करते हैं।

हालांकि परेशान पिता अपने बेटे को फोन करता है लेकिन वो फोन नहीं उठता है। इसके बाद लड़के की मां अपने पति से कहती है कि आप गुस्सा मत करना। इसके कुछ सेकंड बाद स्टारबक्स के स्टोर में एक लड़की आती है और अपने माता-पिता के जाकर बैठ जाती है। इसके बाद उसके माता और पिता को अनुभव होता है कि पहली दफा वो ट्रांसजेंडर बेटी से मिल रहे है। इसके बाद पिता बेटी से कॉफी के लिए पूछते है और ऑर्डर देने के लिए चले जाते है।

वहीं कॉफी तैयार होने पर स्टारबक्स की कर्मचारी आवाज देती है, अर्पिता की तीन कॉफी ऑर्डर रेड्डी है। यानी कि नाराजगी के बाद पिता अपने बेटे के लिंग परिवर्तन कर अर्पिता  होने की मंजूरी देते है। वहीं पिता से मंजूरी मिलने के बाद उसके माता-पिता भावुक हो जाते हैं। हालांकि कंपनी का ये विज्ञापन लोगों को पसंद नहीं आया। यूजर ने विज्ञापन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्टारबक्स की जमकर क्लास भी लगाई। इतनी ही नहीं यूजर्स ने स्टारबक्स की बायकॉट की मांग भी कर डाली। ट्विटर पर #BoycottStarbucks भी तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

Starbucks

लोगों के रिएक्शन-