newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#KalpanaChawla: 61वीं बर्थ पर कल्पना चावला को लोगों ने किया याद, सोशल मीडिया पर लोग दे रहें हैं कुछ यूं श्रद्धांजलि

#KalpanaChawla: कल्पना चावला की आज 61वीं बर्थ एनिवर्सरी हैं, और इनकी बर्थ एनिवर्सरी पर पूरा देश इन्हें याद कर रहा हैं, और श्रद्धांजलि दे रहा हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें याद करने वालो की संख्या काफी ज्यादा है आज पूरा देश उनको और उनकी उपलब्धियों को याद कर रहा हैं

नई दिल्ली। कल्पना चावला भले ही आज इस दुनिया में ना हो लेकिन आज भी उन्हें पूरा देश याद करता हैं। कल्पना चावला ने वो कर दिखाया जो लोग करने के बारे में सोचते ही रह गए। कल्पना चावला पहली भारतीय महिला थी जो कि अंतरिक्ष पर गई थी, वह हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा हैं। कल्पना चावला की आज 61वीं बर्थ एनिवर्सरी हैं, और इनकी बर्थ एनिवर्सरी पर पूरा देश इन्हें याद कर रहा हैं, और श्रद्धांजलि दे रहा हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें याद करने वालो की संख्या काफी ज्यादा है आज पूरा देश उनको और उनकी उपलब्धियों को याद कर रहा हैं-

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया-

कलपना चावला की 61वीं बर्थ एनिवर्सरी पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा हैं। उनके साहस भरे काम को याद करते हुए हर कोई उन्हें उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए अपने विचार प्रकट कर रहा हैं-

Asha Bhat ने कल्पना चावला को याद करते हुए लिखा याद कर रहे हैं प्रिय युवा लड़कियों, कोई आपको यह न बताए कि आकाश की सीमा है! उसे हर बार याद करें जब आप खुद पर शक करें!

Geetha kothapalli ने लिखा अंतरिक्ष मूल में पहली भारतीय महिला #कल्पना चावला को उनकी जयंती पर याद करते हुए-

कर्नाटक कांग्रेस सेवा दल ने कल्पना को उनकी 61वीं जयंती पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी-

राकेश नाम के यूजर ने भी कल्पना को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया और लिखा उसने बहुत कम उम्र में बहुत कुछ हासिल किया और युवा पीढ़ी पर एक अमिट छाप छोड़ी। वह हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगी।

बायोकॉन एकेडमी ने भी कल्पना चावला को याद करते हुए लिखा निडर पथप्रदर्शक कल्पना चावला को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए!

इंद्रराज गुर्जर ने भी कल्पना चावला को उनकी जयंती पर याद करते हुए लिखा भारत की प्रथम महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला जी की जयंती पर उन्हे मेरा कोटि-कोटि नमन।

हैदर शेख ने भी कल्पना चावला को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा उनकी निडर भावना और अग्रणी विरासत को याद करते हुए।

प्रहलाद जोशी ने भी कल्पना चावला को  उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद करते हुए लिखा उसने बहुत कम उम्र में बहुत कुछ हासिल किया और युवा पीढ़ी पर एक अमिट छाप छोड़ी।

कृष्णा प्रकाश ने लिखा अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला #कल्पना_चावला जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।

वहीं एक यूजर ने लिखा कि हम लाखों महिलाओं को प्रेरित करने वाली कपलाना चावला का सम्मान करते हैं।

ज्योति पेंडसे ने कल्पना चावला को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी-