newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Data Theft: करीब 70 करोड़ लोगों का पर्सनल डेटा चुराने वाला शख्स गिरफ्तार, साइबराबाद पुलिस ने किया नेटवर्क का भंडाफोड़

Data Theft: बीते दिन शनिवार को साइबराबाद पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शख्स को पुलिस ने 66.9 करोड़ लोगों और निजी संगठनों का निजी और गोपनीय डाटा चुराने, अपने पास रखने और बेचने के आरोप में धर-दबोचा है। कहा जा रहा है शख्स ने जो डाटा चुराया है वो 24 राज्यों और 8 मेट्रोपॉलिटन शहरों का है। फिलहाल आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं।

नई दिल्ली। तेलंगाना (Telangana) में साइबराबाद पुलिस (Cyberabad Police) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने करीब 70 करोड़ लोगों का पर्सनल डेटा चुराया है। बीते दिन शनिवार को साइबराबाद पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शख्स को पुलिस ने 66.9 करोड़ लोगों और निजी संगठनों का निजी और गोपनीय डाटा चुराने, अपने पास रखने और बेचने के आरोप में धर-दबोचा है। कहा जा रहा है शख्स ने जो डाटा चुराया है वो 24 राज्यों और 8 मेट्रोपॉलिटन शहरों का है। फिलहाल आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं।

Cyberabad Police

बता दें साइबराबाद पुलिस ने जिस आरोपी (Data Theft) को गिरफ्तार किया है उसका नाम विनय भारद्वाज (Vinay Bharadwaj) है। ये आरोपी विनय भारद्वाज हरियाणा के फरीदाबाद में एक वेबसाइट ‘इंस्पायर बेब्स’ के माध्यम से अपने डेटा चोरी के काम को अंजाम दे रहा था और ‘क्लाउड ड्राइव लिंक’ के जरिए लोगों का डेटा बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और सरकारी, निजी संगठनों और व्यक्तियों की संवेदनशील जानकारी को बरामद किया है।

Cyberabad Police

मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि इस आरोपी ने आम लोगों के साथ ही रक्षा कर्मियों, सरकारी कर्मचारियों, बीमाधारकों, पैन कार्ड धारकों, नीट छात्रों, नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों, दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं, डीमैट खाताधारकों, वरिष्ठ नागरिकों, विभिन्न व्यक्तियों, अमीर व्यक्तियों, क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड धारकों का डाटा अपने पास रखा है साथ ही इनके मोबाइल नंबर भी आरोपी ने रखे हुए हैं।

साइबराबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर लिखा, ‘एक डेटा चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि कुल 24 राज्यों और 8 महानगरीय शहरों में 66.9 करोड़ लोगों- संगठनों के व्यक्तिगत और गोपनीय डेटा को चोरी करने, खरीदने, होल्डिंग और बिक्री करने में शामिल था।’