
नई दिल्ली। तेलंगाना (Telangana) में साइबराबाद पुलिस (Cyberabad Police) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने करीब 70 करोड़ लोगों का पर्सनल डेटा चुराया है। बीते दिन शनिवार को साइबराबाद पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शख्स को पुलिस ने 66.9 करोड़ लोगों और निजी संगठनों का निजी और गोपनीय डाटा चुराने, अपने पास रखने और बेचने के आरोप में धर-दबोचा है। कहा जा रहा है शख्स ने जो डाटा चुराया है वो 24 राज्यों और 8 मेट्रोपॉलिटन शहरों का है। फिलहाल आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं।
बता दें साइबराबाद पुलिस ने जिस आरोपी (Data Theft) को गिरफ्तार किया है उसका नाम विनय भारद्वाज (Vinay Bharadwaj) है। ये आरोपी विनय भारद्वाज हरियाणा के फरीदाबाद में एक वेबसाइट ‘इंस्पायर बेब्स’ के माध्यम से अपने डेटा चोरी के काम को अंजाम दे रहा था और ‘क्लाउड ड्राइव लिंक’ के जरिए लोगों का डेटा बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और सरकारी, निजी संगठनों और व्यक्तियों की संवेदनशील जानकारी को बरामद किया है।
मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि इस आरोपी ने आम लोगों के साथ ही रक्षा कर्मियों, सरकारी कर्मचारियों, बीमाधारकों, पैन कार्ड धारकों, नीट छात्रों, नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों, दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं, डीमैट खाताधारकों, वरिष्ठ नागरिकों, विभिन्न व्यक्तियों, अमीर व्यक्तियों, क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड धारकों का डाटा अपने पास रखा है साथ ही इनके मोबाइल नंबर भी आरोपी ने रखे हुए हैं।
#CyberabadPolice busted a data theft gang who has been involved in the theft, procurement, holding, and selling of personal and confidential data of 66.9 crore individuals and organizations across 24 states and 8 metropolitan cities. pic.twitter.com/Y6bdOfbGUF
— Cyberabad Police (@cyberabadpolice) April 1, 2023
साइबराबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर लिखा, ‘एक डेटा चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि कुल 24 राज्यों और 8 महानगरीय शहरों में 66.9 करोड़ लोगों- संगठनों के व्यक्तिगत और गोपनीय डेटा को चोरी करने, खरीदने, होल्डिंग और बिक्री करने में शामिल था।’