newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Mandir Pran Pratistha: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स मो. इंतखाब गिरफ्तार, 6 घंटे के अंदर पुलिस ने धर दबोचा

अभियुक्त के बारे में खबर है कि उसे बिहार के अररिया जिले से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, उसके बारे में अभी तक कोई अतिरिक्त जानकारी सामने नहीं आई है। अब ऐसे में आगामी दिनों में उसके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी नजरदीक आ रही है।

नई दिल्ली। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है, जिसमें शामिल होने के बाबत सभी राम भक्तों को मंदिर ट्रस्ट की ओर से न्योता भेजा जा चुका है। उधर, राम मंदिर उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 दिनों का अनुष्ठान रखा है, जिसके अंतर्गत वो कुछ खास आहार का ही सेवन कर रहे हैं। उन्होंने यह अनुष्ठान महाराष्ट्र के नासिक के कालाराम मंदिर से शुरू किया है, जो कि मंदिर के उद्घाटन तक जारी रहेगी। वहीं, आज पीएम मोदी तमिलनाडु स्थित रंगनाथास्वामी मंदिर गए, जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और रामायाण का पाठ सुना। इसके अलावा उन्होंने रोड शो भी किया, जिसमें वो कई लोगों से मुखातिब भी हुए। इस दौरान उनकी तस्वीर खासा सुर्खियों में है, जिसमें वो एक बुजुर्ग महिला का अभिवादन अपने चिरपरिचत अंदाज में करते हुए नजर आ रहे हैं।

उधर, प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को अभेद्द किले में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। हर संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जहां हर गतिविधियों को वीडियो के रूप में कैद किया जा रहा है। इस बीच मोहम्मद इंतखाव नामक शख्स राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी थी। बता दें कि धमकी देने के 6 घंटे के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जहां उसे अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद उसे पुलिस हिरासत में भेजकर पूछताछ भी की जाएगी। हालांकि, इस दौरान जब पुलिस उसे पकड़कर ले जा रही थी, तो मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने उससे बुनियादी जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रोक दिया। खैर, राहत की बात यह है कि धमकी देने के 6 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे पुलिस के लिए प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक बड़ी सफलता के रूप में रेखांकित किया जा रहा है।

उधर, अभियुक्त के बारे में खबर है कि उसे बिहार के अररिया जिले से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, उसके बारे में अभी तक कोई अतिरिक्त जानकारी सामने नहीं आई है। अब ऐसे में आगामी दिनों में उसके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी नजरदीक आ रही है। प्रधानमंत्री इस पावन कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने के बाबत पूरी तैयारी कर चुके हैं। अब आगामी दिनों में वो क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।