newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Audio: AAP विधायक नरेश बालियान और गैंगस्टर के बीच फोन पर बातचीत, रंगदारी को लेकर हुई ये बात, मचा घमासान

Viral Audio: इसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली के मोहन गार्डन थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। वहीं, गुरु चरण के बेटे ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि कैसे गैंगस्टर लगातार उन्हें निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली के कई कारोबारियों को निशाना बनाने की कोशिश की जाती है।

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ हुंकार भरने वाले आप संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विधायक नरेश बालियान का एक गैंगस्टर से कनेक्शन सामने आया है, जिसके बाद से आम आदमी पार्टी विरोधियों के निशाने पर आ चुकी है। दरअसल, इस ऑडियो में आप विधायक नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच फोन पर बात हो रही है। यह बात वसूली को लेकर हो रही है। वसूली की प्लानिंग को लेकर हो रही है। किसे और कैसे निशाना बनाना है, इस बात को लेकर हो रही है। खैर, इस ऑडियो ने दिल्ली की राजनीति में लोकसभा चुनाव से पहले घमासान मचा दिया है। ऑडियो में गैंगस्टर विधायक यह सुझाव देते हुए भी सुना जा रहा है कि स्पीकर ऑफ कर दो। आवाज नहीं आ रही है। इसके बाद दोनों के बीच तफसील से आगे की प्लानिंग पर बात होती है, जिसका ऑ़डियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे आप नीचे लगे लिंक पर क्लिक कर सुन भी सकते हैं।

ऑडियो में विधायक यह कहते हुए सुना जा रहा है कि, ”किस पर करना है, तो जवाब में गैंगस्टर यह कहता हुआ सुना जा रहा है कि मेरी नजर में तो एक गुरुचरण बिल्डर है और एक पूरन सेक्टर है। आप करवा दो, तो मैं फोन करवा दूं’, तो सामने आए ऑडियो से तो एक बात साफ हो चुकी है कि आप विधायक के संऱक्षण में दिल्ली के गैंगस्टरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं, जिसकी वजह से लगातार बिल्डरों को निशाना बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं, आप विधायक और गैंगस्टर का शिकार एएसडी बिल्डर के मालिक गुरु चरण बने हैं। उनसे वसूली मांगी गई है। वहीं वसूली नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई।

हालांकि, इसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली के मोहन गार्डन थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। वहीं, गुरु चरण के बेटे ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि कैसे गैंगस्टर लगातार उन्हें निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली के कई कारोबारियों को निशाना बनाने की कोशिश की जाती है। बहरहाल, वसूली के इस पूरे रैकेट में जिस तरह से आप विधायक का कनेक्शन सामने आया है, उसके बाद से दिल्ली की राजनीति में बवाल मच चुका है।  अब ऐसे में पुलिस इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।