newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देर रात जाग कर सीएम ठाकरे का इंतजार करते रहे पीयूष गोयल, लेकिन नहीं मिली ट्रेनों की लिस्ट

24 मई की रात 12 बजे रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया और लिखा, ‘रात के 12 बज चुके है और 5 घंटे बाद भी हमारे पास महाराष्ट्र सरकार से कल की 125 ट्रेनों की डिटेल्स और पैसेंजर लिस्टें नही आयी है। मैंने अधिकारियों को आदेश दिया है, फिर भी प्रतीक्षा करे और तैयारियां जारी रखे।’

नई दिल्ली। प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रेल मंत्री पीयूष गोयल के बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। दरअसल सीएम उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि मांग करने के बावजूद रेलवे राज्य को पर्याप्त संख्या में ट्रेनें नहीं उपलब्ध करा रहा है।

Piyush Goyal And Uddhav

जिसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार से इससे संबंधित ब्योरा मांगा लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार की ओर उन्हें कोई जवाब नहीं आया।

migrant workers Banda

24 मई की रात 12 बजे रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया और लिखा, ‘रात के 12 बज चुके है और 5 घंटे बाद भी हमारे पास महाराष्ट्र सरकार से कल की 125 ट्रेनों की डिटेल्स और पैसेंजर लिस्टें नही आयी है। मैंने अधिकारियों को आदेश दिया है, फिर भी प्रतीक्षा करे और तैयारियां जारी रखे।’

फिर पीयूष गोयल ने एक और ट्वीट किया, ‘मेरा अनुरोध है कि महाराष्ट्र सरकार अभी भी अगले एक घंटे में कितनी ट्रेन, कहां तक और पैसेंजर लिस्टें हमें भेज दें। हम प्रतीक्षा कर रहे है और पूरी रात काम कर कल की ट्रेनों की तैयारी करेंगे। कृपया पैसेंजर लिस्टें अगले एक घंटे में भेज दें।’

उसके बाद लिस्ट फिर भी नहीं आई तो रात 2 बजे पीयूष गोयल ने फिर ट्वीट किया और कहा कि महाराष्ट्र से चलने वाली 125 ट्रेनों की लिस्ट कहां है? रात 2 बज चुके हैं और अब तक हमें केवल 46 ट्रेनों की लिस्ट मिली है जिसमें से पांच बंगाल और ओडिशा की हैं। इनमें से अम्फान तूफान के कारण बंगाल और ओडिशा में ट्रेन नहीं चलाई जा सकती। हम 125 ट्रेन के लिए तैयार थे फिर भी हम 41 ट्रेन नोटिफाई कर रहे हैं।