newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM B’day: जन्मदिन पर मिली बधाई को लेकर पीएम मोदी ने सबको किया धन्यवाद, ट्वीट कर मीडिया को भी सराहा

PM B’day: सोशल मीडिया पर आज पूरे दिन पीएम के  जन्मदिवस के अवसर पर शुभकामनाओं का तांता लगा रहा। हर शख्स ने अपने पसंदीदा नेता और देश के प्रधानमंत्री को दिन से बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की है।

नई दिल्ली। देशभर में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया है। बीजेपी नेताओं के साथ-साथ विपक्षी दल और पीएम के फैंस ने सोशल मीडिया पर खुब बधाईयां दी। सोशल मीडिया पर आज पूरे दिन पीएम के  जन्मदिवस के अवसर पर शुभकामनाओं का तांता लगा रहा। हर शख्स ने अपने पसंदीदा नेता और देश के प्रधानमंत्री को दिन से बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की है। राष्ट्रपति के समेत बीजेपी के नेताओ ने पीएम को उनके बर्थ डे पर शुभकामनाएं दी हैं।

PM Narendra Modi

वहीं अब पीएम ने सभी को सोशल मीडिया का जरीए धन्यवाद दिया जिसके लिए एक के बाद एक कई ट्वीट किए।

ट्वीट के जरीए धन्यवाद देते हुए पीएम ने कहा ‘मैं शब्दों से परे विनम्र और अभिभूत हूं। हर उस व्यक्ति के लिए जिसने आज मुझे शुभकामनाएं दी हैं – मैं अपने दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं हर इच्छा को संजोता हूं और यह मुझे हमारे प्यारे देश के लिए और भी अधिक मेहनत करने की शक्ति देता है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा- ‘अनगिनत व्यक्तियों और संगठनों ने आज समाज सेवा के किसी न किसी नेक कार्य में खुद को झोंक दिया है। मैं उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए उन्हें सलाम करता हूं। समाज को वापस देने और दूसरों की मदद करने से बेहतर कुछ नहीं है।’

‘मैं प्रत्येक की सराहना करना चाहता हूं @BJP4India कार्यकर्ता और शुभचिंतक जिन्होंने अपनी सक्रिय भागीदारी से “सेवा और समर्पण अभियान” को समृद्ध किया है। मुझे लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के उनके निरंतर प्रयासों पर गर्व है।’

‘आज की रिकॉर्ड टीकाकरण संख्या पर हर भारतीय को गर्व होगा। मैं अपने डॉक्टरों, नवप्रवर्तकों, प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य देखभाल और सभी अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को स्वीकार करता हूं जिन्होंने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। आइए हम COVID-19 को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें।’


इसके साथ ही पीएम मोदी ने मीडिया कर्मियों की भी सराहना की है, जहां उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘पूरे दिन मीडिया ने कई पुरानी यादों और किस्सों को जीवंत किया। उन्होंने बीते वर्षों की कई घटनाओं को रचनात्मक रूप से प्रदर्शित भी किया। मैं मीडिया का आभारी हूं और उनकी रचनात्मकता की भी सराहना करता हूं।’

वहीं अपना अखिरी ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमारी साझा यात्रा जारी है… अभी बहुत कुछ किया जाना है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हम एक मजबूत, समृद्ध और समावेशी भारत के अपने सपने को हासिल नहीं कर लेते… जिस भारत के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया। जय हिन्द!’

बता दें कि आज पीएम मोदी ने अपना 71वां जन्मदिन मनाया है। जिसके उपलक्ष्य में बीजेपी ने देशभर में कोरोना वैक्सीन के बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसके साथ ही कई इस मौके पर पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी में भी कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है। वहीं देश विदेश से कई लोगों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।