newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sirat Naaz: बच्ची की विश को पीएम ने किया पूरा, बच्ची ने किया खास अंदाज में शुक्रिया

Sirat Naaz: सोशल मीडिया में वायरल इस बच्ची के वीडियो ने जम्मू कश्मीर सरकार के शिक्षा विभाग में तहलका मचा दिया। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से स्कूल की बिल्डिंग में सुधार करने का काम शुरू कर दिया हैं। बिल्डिंग बनने के काम में हुई शुरुआत के बाद सीरत ने एक और वीडियो शेयर किया हैं जिसमें उसने देश के पीएम का धन्यवाद किया हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता ही रहता हैं। जम्मू की एक छोटी लड़की का वीडियो तो आपको याद ही होगा। हाल ही में जम्मू के बिलावर इलाके के लोहिया मल्हार से एक लड़की का वीडियो काफी सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में जो लड़की हैं उसका नाम सीरत नाज हैं। सीरत का यह वीडियो और उसकी मासूमियत आपका दिल पिघला देगी। नाज ने वीडियो साझा कर मोदी जी से अपने स्कूल को बढ़िया करने की मांग की थी। सीरत नाज ने वीडियो में कहा था कि ‘प्रधानमंत्री जी आप तो सबकी बातें सुनते हो तो प्लीज मेरी भी सुन लो मेरे स्कूल में भी अच्छी बिल्डिंग बनवा दो। सीरत का यह वीडियो वायरल होने के बाद पीएम के पास भी पहुंचा और उन्होंने इस छोटी सी बच्ची की यह विश भी सुनी’।

0

सीरत नाज की पीएम मोदी ने सुनी गुहार

सोशल मीडिया में वायरल इस बच्ची के वीडियो ने जम्मू कश्मीर सरकार के शिक्षा विभाग में तहलका मचा दिया। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से स्कूल की बिल्डिंग में सुधार करने का काम शुरू कर दिया हैं। बिल्डिंग बनने के काम में हुई शुरुआत के बाद सीरत ने एक और वीडियो शेयर किया हैं जिसमें उसने देश के पीएम का धन्यवाद किया हैं। सीरत ने इस वीडियो में कहा ‘ अस्सलामु अलैकुम मोदी सर! कैसे हो आप..ठीक हो, मैं सीरत नाज हूं और मैंने जो आपको वीडियो भेजा था। अब आपकी वजह से मेरे स्कूल का काम शुरू हो गया है। आप हमारा स्कूल भी नया बनवा रहे हो और मैं आपको थैंक्यू कहना चाहती हूं। थैंक्यू मोदी सर मैं आपको फिर बड़ा वाला थैंक्यू कहूंगी जब हमारे डेस्क भी आ जाएंगे, बेंच भी आ जाएंगे। मुझे टाट पर नहीं बैठना पड़ेगा और हमारी बिल्डिंग भी कंपलीट हो जाएगी फिर मैं आपको बड़ा थैंक्यू बोलूंगी’। बाय सर, लव यू!

बच्ची ने पीएम का वीडियो साझा कर किया शुक्रिया

सीरत ने यह भी बताया कि सीरत नाज का यह वीडियो हर किसी को काफी पसंद आ रहा हैं। सीरत कक्षा तीन की विद्यार्थी है और वह कहती हैं कि उनका बड़े होकर आईएएस बनने का सपना हैं। सीरत के वीडियो के बाद खुद शिक्षा विभाग ने इसके स्कूल लोहिया मल्हार सरकारी स्कूल का मुआइना किया। आपको बता दें कि इस स्कूल के लिए करीब एक करोड़ रुपए का फंड दिया गया है।