newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM MITRA: PM मोदी की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बड़ी सौगात, शुरू की ये खास योजना, मिलेगी लाखों लोगों को नौकरियां

PM MITRA: यह कहने में किसी को भी कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि प्रधानमंत्री के इस पहल से बेरोजगारी का सामना कर रहे करोड़ों युवाओं को फायदा पहुंचेगा। दरअसल, केंद्र सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए MITRA स्कीम को मंजूरी दे दी है। वहीं, पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में स्थापित किए जाएंगे।

नई दिल्ली। उन सभी लोगों के लिए खबर बुरी है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी बेरोजगारी के मसले को लेकर घेरते हैं। कोई दो मत नहीं यह कहने में कि आगामी लोकसभा सहित मुख्तलिफ सूबों के विधानसभा चुनाव से पूर्व विपक्षी दल बीजेपी के विरोध में बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाने का काम करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री  को भी उनके प्रशंसक ऐसे ही थोड़ी ना दूरगामी नेता की उपाधि देते हैं। जी हां…आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारी बेरोजगारी से निपटने के लिए लगातार दो ट्वीट किए, जिसके विपक्षी दलों के बीच खामोशी छा गई। आइए, पहले जानते हैं कि आखिर  प्रधानमंत्री ने क्या ट्वीट किए।

PM modi

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले ट्वीट में कहा कि PM MITRA मेगा टेक्सटाइल पार्क 5F (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देगा। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में स्थापित किए जाएंगे।  ये उनका पहला ट्वीट था, जिसके बाद उन्होंने दूसरा  ट्वीट किया । उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क कपड़ा क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा, करोड़ों का निवेश आकर्षित करेगा और लाखों नौकरियां पैदा करेगा। यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ का एक बेहतरीन उदाहरण होगा।

यह कहने में किसी को भी कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि प्रधानमंत्री के इस पहल से बेरोजगारी का सामना कर रहे करोड़ों युवाओं को फायदा पहुंचेगा। दरअसल, केंद्र सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए MITRA स्कीम को मंजूरी दे दी है। वहीं, पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में स्थापित किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस इस स्कीम को जीवंत करने की दिशा में 4,445 करोड़ रुपए की लागत आएगी। बताया जा रहा है कि इस स्किम के लागू होने के बाद सात से 14 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

इस स्किम का उद्देश्य कपड़े तैयार करने से लेकर उनकी मार्केटिंग, डिजाइनिंग और एक्सपोर्ट सभी एक ही जगह से किया जाना है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में जब इस योजना को धरातल पर उतारा जाएगा, तो बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के बीच इसे लेकर कैसी प्रतिक्रिया रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।