Connect with us

देश

PM Modi: नेहरू सरनेम रखने में क्या शर्मिंदगी…? संसद में गांधी परिवार से पीएम मोदी ने पूछे तीखे सवाल

PM Modi: इस तरह से पीएम मोदी ने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर कांग्रेस पर हमला बोला है। बता दें कि इससे पहले लोकसभा में भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बेहद ही शायराना अंदाजा में हमला किया था। बाद में राहुल ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि प्रधानमंत्री अपने दोस्त अदानी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Published

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर कांग्रेस पर वार किया। लेकिन आज पीएम मोदी ने अपने हमलों के केंद्र में गांधी परिवार को रखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने किसी अखबार में पढ़ा था कि देश में 600 से भी ज्यादा योजनाओं का नाम नेहरू-गांधी परिवार पर है, लेकिन फिर भी पता नहीं क्यों इन्होंने नेहरू सरनेम नहीं रखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि नेहरू सरनेम से क्या शर्मिंदगी है। वो महान इंसान थे। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन योजनाओं में गांधी-नेहरू परिवार का जिक्र ना हो, तो इनके बाल खड़े हो जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने देश की आर्थिक सेहत के साथ खिलवाड़ किया है। इसके लिए जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

बता दें कि पीएम मोदी के इतना कहने के बाद भी विपक्षी गुटों की तरफ से हंगामे का स्तर बढ़ गया। लेकिन, इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री ने अपना भाषण जारी रखा। उधर, प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करके कांग्रेस की विफलता को भी चिन्हित किया। साथ ही पीएम मोदी ने राजनीतिक मोर्चे पर विद्ममान कई मुद्दों का जिक्र करके भी कांग्रेस पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश जानता है कि किसने सबसे ज्यादा बार अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया। कांग्रेस ने हमेशा ही विपक्षी दलों की सरकार को गिराया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू केरल में वामपंथी की सरकार को पसंद नहीं करते थे, तो उन्होंन सरकार को गिरा दिया। आज ये वामपंथी कांग्रेस के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री ने आगे अपने संबोधन में कहा कि इन लोगों ने करुणनिधि जैसे दिग्गजों की सरकार की गिरा दी। एनटीसी के साथ सरकार ने क्या किया। यह जगजाहिर है।

इस तरह से पीएम मोदी ने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर कांग्रेस पर हमला बोला। बता दें कि इससे पहले लोकसभा में भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बेहद ही शायराना अंदाजा में हमला किया था। बाद में राहुल ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि प्रधानमंत्री अपने दोस्त अदानी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण में अदानी का एक बार भी जिक्र नहीं किया। बता दें कि प्रधानमंत्री ने जब आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दे रहे थे, तो विपक्षी दलों की ओर से मोदी अदानी भाई-भाई जैसे नारे लगाए जा रहे थे।

कुछ ऐसी ही स्थिति बीते बुधवार को भी लोकसभा में देखने को मिली थी। तब कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद की कार्यवाही का बहिष्कार किया था। लेकिन बाद में वरिष्ठ नेता शशि थरूर वापस सदन में आ गए थे, जिस पर पीएम मोदी ने थैंक्यू शशि जी कहकर अपना आभार व्यक्त किया था, जिसके बाद संसद ठहाकों से गूंज उठा था। बहरहाल, अब आगामी दिनों में प्रधानमंत्री के भाषण पर किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement