नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में हिंसा पर बहुत वेदना जताई है। लालकिले पर ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच हिंसा की घटनाओं का उल्लेख किया। मोदी ने कहा कि जो भी मणिपुर में हुआ, वो बहुत दुखदायी है। मोदी ने कहा कि हर समस्या का समाधान शांति से निकल सकता है। उन्होंने मणिपुर में सभी से शांति से बातचीत करने और हिंसा बंद करने की अपील की। मोदी ने खुशी जताई कि मणिपुर में अब हिंसा लगातार कम हो रही है और पिछले कुछ दिनों में हिंसा की घटनाओं में काफी कमी आई है। सुनिए पीएम मोदी ने मणिपुर में जारी हिंसा के बारे में क्या कहा।
#WATCH | PM Modi appeals for peace in Manipur from the ramparts of the Red Fort on 77th Independence Day
“The country stands with the people of Manipur…Resolution can be found through peace only. The Centre and the State government is making all efforts to find resolution.” pic.twitter.com/TbQr0iopY6
— ANI (@ANI) August 15, 2023
पीएम मोदी इससे पहले लोकसभा में भी अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए मणिपुर में हिंसा का उल्लेख किया था। मोदी ने लोकसभा से भी अपील की थी कि मणिपुर के दोनों समुदाय आपसी बातचीत से मसलों का हल निकालें। उन्होंने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने के मामले को भी उठाया था और इस पर गहरा दुख जताया था। संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले भी पीएम मोदी ने मणिपुर में हिंसा पर अपनी चिंता और नाराजगी जताई थी।
मणिपुर में इस साल 3 मई से हिंसा का दौर शुरू हुआ। मणिपुर हाईकोर्ट की तरफ से मैतेई समुदाय को आरक्षण देने के लिए केंद्र को चिट्ठी लिखने का निर्देश राज्य सरकार को दिया गया था। इसके खिलाफ आंदोलन के दौरान ही मैतेई और कुकी समुदायों में हिंसा भड़की थी। इस हिंसा में 160 के करीब लोगों की मौत हुई। मणिपुर में हिंसा की वजह से 50000 लोगों को अपने घर छोड़कर भी जाना पड़ा। वहां केंद्र सरकार ने बड़ी तादाद में सुरक्षाबल लगाकर हिंसा को रोकने की भरसक कोशिश की है।