newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: ‘बीजेपी जैसे-जैसे जीतेगी विपक्ष के हमले बढ़ेंगे’, पार्टी सांसदों से बोले पीएम मोदी, दिए कई गुरुमंत्र

मोदी ने कहा कि बीजेपी की जितनी ज्यादा जीत हो रही है, उतना ही मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य भी बढ़ने वाला है। यानी उन्होंने साफ कर दिया कि आने वाले दिनों में विपक्षी दलों का बीजेपी पर हमला और बढ़ने वाला है। मोदी ने बैठक में बीजेपी सांसदों के लिए कुछ दिशानिर्देश भी दिए।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय दफ्तर के पास पार्टी पदाधिकारियों के रहने के लिए बने आवास का उद्घाटन किया। इससे पहले मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में भी हिस्सा लिया। संसदीय दल की बैठक में बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पहले कहा था कि राजनीतिक हमले और तेज होंगे और अब ऐसा होता दिख रहा है। मोदी ने कहा कि बीजेपी की जितनी ज्यादा जीत हो रही है, उतना ही मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य भी बढ़ने वाला है। यानी उन्होंने साफ कर दिया कि आने वाले दिनों में विपक्षी दलों का बीजेपी पर हमला और बढ़ने वाला है। मोदी ने बैठक में बीजेपी सांसदों के लिए कुछ दिशानिर्देश भी दिए। बैठक में सभी सांसदों को मोदी पर लिखी गई किताब दी गई। इसकी अमित शाह ने प्रस्तावना लिखी है।

book on pm modi
बीजेपी के सभी सांसदों को पीएम मोदी पर लिखी ये किताब दी गई है।

मोदी ने कहा कि 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बीजेपी सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी। स्थापना दिवस से लेकर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती तक सभी सांसदों को अपने अपने क्षेत्र में पार्टी की सामाजिक न्याय की नीतियों के प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी मोदी ने सौंपी। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर 15 मई से 15 जून तक सरकार के सभी महत्वपूर्ण कामकाज को भी सांसद जनता तक लेकर जाएं। मोदी ने कहा कि गैर राजनीतिक गतिविधियों का समाज पर बहुत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने गुजरात में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का उदाहरण दिया और कहा कि इस योजना से सेक्स रेशियो में काफी सुधार आया।

pm modi

पीएम मोदी ने धरती और पर्यावरण को सुधारने के लिए सभी सांसदों से प्रचार करने को भी कहा। साथ ही संस्कृति महोत्सव मनाने के लिए भी निर्देश दिए। मोदी ने नई टेक्नोलॉजी का उल्लेख कर कहा कि सभी सांसद एक्सपर्ट्स को अपने साथ जोड़ें। अप्रैल में मन की बात का 100वां एपिसोड है। इससे भी सांसदों को जुड़ने के लिए मोदी ने कहा है। उन्होंने कहा कि जनता को खुद और पार्टी से जोड़ना बहुत जरूरी है। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को शानदार बजट के लिए धन्यवाद देते हुए उनको माला पहनाकर स्वागत किया।