अयोध्या। राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है। इससे पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में कई बड़े प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इन प्रोजेक्ट्स यानी योजनाओं की कुल लागत 15700 करोड़ है। पीएम मोदी अयोध्या में रोड शो भी करेंगे।
-अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दीवारों को भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों से सजाया गया है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। वीडियो महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम से है जहां दीवारों पर भारतीय संस्कृति और कला को दर्शाती हुई खूबसूरत पेंटिंग की गई है। pic.twitter.com/Ho1jcF6IQT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
-पीएम मोदी अयोध्या से देश की पहली अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए ट्रेन है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। pic.twitter.com/ajh3KMdCiH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
-मोदी के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी अयोध्या में आज हो रहे हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या का दौरा करेंगे जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।
वीडियो साकेत पेट्रोल पंप से है जहां सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया गया है। pic.twitter.com/lbukWcwdxq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पीएम मोदी का अयोध्या में स्वागत है। उन्होंने ये भी कहा कि आज अयोध्या धाम के विकास के नए युग का सूत्रपात होने जा रहा है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा आज श्री अयोध्या धाम में ‘विकास के नए युग का सूत्रपात’ होने जा रहा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 30, 2023
-पीएम मोदी के दौरे से पहले अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Flower decorations and preparations in full swing ahead of PM Narendra Modi’s visit today.
(Visuals from Dharma Path) pic.twitter.com/Vk9nKOmkhs
— ANI (@ANI) December 30, 2023
-पीएम मोदी सुबह 11 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
-एयरपोर्ट से पहले पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचकर उसका उद्घाटन करेंगे।
-रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी रोड शो करते हुए वापस महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां इसका उद्घाटन करेंगे।
-अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
-अमेठी के त्रिसुंडी रिफाइनरी की 11 टीएमटीपीए से 60 टीएमटीपीए तक क्षमता उच्चीकरण के अलावा पीएम मोदी जाजमऊ टेनरी कलस्टर के लिए 20 एमएलडी सीईटीपी की स्थापना और कानपुर के पनकी में 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विकास की योजनाओं को शुरू करेंगे।
-एनएच-330ए का जगदीशपुर-फैजाबाद खंड, एनएच-730 के खुटार-लखीमपुर खंड के किमी 82 से किमी 140 तक का सुदृढीकरण एवं उच्चीकरण, एनएच-233 के गोसाई का बाजार बाइपास (किमी 240.340) से वाराणसी (किमी 299.350) तक फोर लेन का शुभारंभ करेंगे।
-जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चार खंडों का दोहरीकरण, मल्हौर-डालीगंज रेलखंड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण, राम पथ (सहादतगंज से नया घाट तक) और भक्ति पथ (अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए श्रीराम जन्मभूमि तक) का भी पीएम लोकार्पण करेंगे।
-पीएम मोदी एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही एनएच-27 पर अयोध्या बाइपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण, ग्रीनफील्ड टाउनशिप परियोजना, वशिष्ठ कुंज आवासीय परियोजना, गुप्तार घाट एवं राजघाट के मध्य नए पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों का पुनरुद्धार, राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा समेत कई और योजनाओं का भी शिलान्यास पीएम मोदी को करना है।