newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sakshi Murder Case: साक्षी की मौत की खबर सुनकर पीएम मोदी हुए भावुक, दिया ये निर्देश, BJP सांसद का बयान

Sakshi Murder Case: साक्षी की बेरहमी से मारने वाले दरिंदे साहिल की बात करें, तो उसे दिल्ली पुलिस ने बीते सोमवार को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था। आरोपी अपनी बुआ के यहां  छुपा हुआ था। यहां तक उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने हाथों में कलावा भी बांधा हुआ था, ताकि उसकी असल  सच्चाई के बारे में किसी को पता ना चल सकें, लेकिन अफसोस उसकी लुक्का छुप्री का यह खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चल नहीं पाया है।

नई दिल्ली। एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, चार भी नहीं, बल्कि पूरे 21 बार चाकू से गोदकर देश की राजधानी दिल्ली में सरेआम एक 16 वर्षीय नाबालिग बेटी की एक सिरफिरे शख्स ने हत्या कर दी और मौके पर मौजूद लोग इस कदर तमाशबीन बने रहे, जैसे मानो वो रूपहले पर्दे पर कोई चलचित्र देख रहे हों। काश…! उन बुदजिल लोगों के मजमे में से किसी ने रत्ती भर भी हिम्मत दिखाई होती, तो उस पिता को अपनी बेटी का मरा हुआ मुंह ना देखना पड़ता। उस मां को इस कदर अपनी बेटी के लिए रोना बिलखना ना पड़ता, लेकिन अफसोस अपने आपको मर्द कहने वाले लोगों में से किसी ने भी उस वक्त अपनी मर्दानगी दिखाने की जहमत नहीं उठाई, जब वो दरिंदा उस बच्ची को चाकू से ऐसे गोद रहा था, उस सिरफिरे का जब चाकू मारने से भी मन नहीं भरा तो उसने भारी भरकम पत्थर लेकर उसके सिर पर दे मारा, ताकि उसे पहचाना ना सकें।

अब हर बार की तरह इस बार भी इस मसले को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है। कोई एलजी पर सवाल उठा रहा है, तो दिल्ली सरकार पर, तो कोई कानून व्यवस्था पर, लेकिन इन तमाम सवालों के सैलाब के बीच में एक सवाल लगातार लोगों को परेशान कर रही है कि आखिर कब तक दिल्ली में बेटियों को ये दरिंदे यूं ही निशाना बनाते रहेंगे? आखिर वो दिन कब आएगा, जब बेटियां भी बेखौफ होकर दिल्ली की राह पर विचरन कर सकेंगी? ये सवाल तो वाजिब हैं, लेकिन इनके जवाब कब तक मिल पाते हैं, कह पाना फिलहाल मुश्किल है।

वहीं, अब पीड़ित परिवार से सियासतदानों का मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो चुका है। परिवार को आश्वासन दिए जा रहे हैं।  आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बातें कहीं जा रही हैं। इसी कड़ी में आज  बीजेपी सांसद हंसराज हंस भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुखातिब होने के दौरान कहा कि उन्हें पीएम मोदी ने खुद भेजा है। पीएम मोदी इस घटना को सुनने के बाद भावुक हो गए। हंजराज हंस ने कहा कि पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी हमें यहां आने का निर्देश दिया, ताकि मैं इनकी सूध ले सकूं। मुझे बाकायदा निर्देश दिए गए हैं कि मैं इस परिवार के लिए विशेष इंतजाम करूं।  इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान ऐलान किया कि वो पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराएंगे और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए बड़े से बड़ा वकील भी खड़ा करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की घटनाओं की दोबारा से दिल्ली में पुनरावृत्ति ना हो सकें।

उधर, साक्षी को बेरहमी से मारने वाले दरिंदे साहिल की बात करें, तो उसे दिल्ली पुलिस ने बीते सोमवार को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था। आरोपी अपनी बुआ के यहां  छुपा हुआ था। यहां तक उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने हाथों में कलावा भी बांधा हुआ था, ताकि उसकी असल  सच्चाई के बारे में किसी को पता ना चल सकें, लेकिन अफसोस उसकी लुक्का छुपी का यह खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चल नहीं पाया और आखिर में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि अभी उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है, जहां  उससे मामले को लेकर कड़ी पूछताछ की जाएगी। अब तक पुलिस पूछताछ में साहिल ने कहा कि उसे साक्षी को मारने का कोई पछतावा नहीं है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी साहिल ने बताया कि साक्षी के संबंध उसके पूर्व प्रेमी प्रवीण से थे। साहिल साक्षी का दूसरा प्रेमी था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से साक्षी ने साहिल से बातचीत करना बंद कर दिया था, जो कि उसे नागवार गुजरा और उसने साक्षी को 21 बार चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है। उधर, पुलिस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वो लव जिहाद से जोड़कर भी इस मामले की जांच करेगी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।