newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Insult Of Vice President: राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के अपमान पर जताया क्षोभ, प्रधानमंत्री बोले- 20 साल से मैं भी सह रहा

जगदीप धनखड़ ने आगे बताया है कि उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि कुछ लोगों की हरकतें मुझे अपना कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को बनाए रखने से नहीं रोक सकेंगी। धनखड़ ने मोदी से कहा कि वो तहे दिल से उन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

नई दिल्ली। टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को संसद परिसर में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर मजाक उड़ाया था। इस मामले से सियासत गरमा गई है। जगदीप धनखड़ ने अपना मजाक उड़ाए जाने पर राज्यसभा में नाराजगी भी जताई थी। अब इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने धनखड़ को फोन कर क्षोभ जाहिर किया है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक्स पर लिखे पोस्ट में ये जानकारी दी। जगदीप धनखड़ ने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी का फोन आया। उन्होंने कुछ माननीय सांसदों की घृणित नाटकीयता पर दुख जताया। मोदी ने कहा कि पिछले 20 साल से वो भी इस तरह का अपमान सहन कर रहे हैं। मोदी ने धनखड़ से कहा कि उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद का संसद में अपमान दुर्भाग्यपूर्ण है।

उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान पर क्षोभ जताया है। राष्ट्रपति ने कहा है कि चुने गए जनप्रतिनिधियों को अपनी बात कहने का हक है, लेकिन किसी का अपमान करना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि संसदीय परंपरा का ख्याल रखना चाहिए और जनता भी ऐसा ही चाहती है।

जगदीप धनखड़ ने आगे बताया है कि उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि कुछ लोगों की हरकतें मुझे अपना कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को बनाए रखने से नहीं रोक सकेंगी। धनखड़ ने मोदी से कहा कि वो तहे दिल से उन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कोई भी अपमान उनको अपना रास्ता बदलने पर मजबूर नहीं कर सकेगा। बता दें कि इस मामले में एक वकील की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने कल्याण बनर्जी के खिलाफ उपराष्ट्रपति के अपमान का केस भी दर्ज किया है। चूंकि मामला सदन के बाहर का है, ऐसे में कल्याण बनर्जी को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार भी कर सकती है। कुल मिलाकर कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाया और वो इस मामले में बड़ी दिक्कत का सामना कर सकते हैं।

खास बात ये है कि जब संसद के मकर द्वार पर निलंबित सांसदों के प्रदर्शन के दौरान कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की, उस दौरान वहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी थे और उन्होंने बाकायदा इसका वीडियो भी बनाया था। जिसे लेकर भी जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद दिग्विजय सिंह को खरी-खरी सुनाई थी। अब देखना ये है कि इस मामले में सियासत की नदी का पानी कितना बहता है।