नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटे अनाज की गुणवत्ता को बताने वाला गीत ग्रैमी पुरस्कार विजेता और भारतीय-अमेरिकी गायिका फालू के साथ मिलकर लिखा है, जो कि आज ( 16 जून) रिलीज हुआ है। इस गीत का शीर्षक ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ है। इस गीत को पीएम मोदी, गायिका और गीतकार फाल्गुनी शाह और उनके पति ने लिखा है। सनद रहे कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ घोषित किया है। फालू ने इस संदर्भ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘फालू और गौरव शाह ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ की खुशी मनाने के लिए ‘अबंडेंस ऑफ मिलेट्स’ गीत रिलीज करेंगे। मोटे अनाज की महत्ता को प्रदर्शित करने के लिए यह गाना रिलीज किया गया, जो कि अभी खासा सुर्खियों में है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि फालू को ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार से 2022 में सम्मानित किया था। इसके बाद ही फालू के मन में मोटे अनाज को लेकर गीत गाने का विचार आया था, जिसे अब उन्होंने मूर्त रूप दिया है।
हर जगह पहुंच सुनिश्चित की जाएगी
वहीं, अब खबर है कि इस गाने का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा, ताकि सभी लोग इस गाने के अर्थ को समझ सकें। इस गाने में भुखमरी को खत्म करने की दिशा में प्रतिबद्धता जाहिर की गई है। फालू ने कहा कि संगीत सीमाओं से बंधा हुआ नहीं होता है, इसलिए इस गाने को लिखने का विचार मन में आया था, जिसे अब मूर्त रूप दिया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोटा अनाज विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों से परिपूर्ण है। हालांकि, अभी यह गीत महज अंग्रेजी में ही है, जिसे हिंदी में भी आगामी दिनों में रूपांतरित किया जाएगा। बहरहाल, अब इस गाने पर आगामी दिनों में किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
Excellent effort @FaluMusic! There is abundance of health and well-being in Shree Ann or millets. Through this song, creativity has blended with an important cause of food security and removing hunger. https://t.co/wdzkOsyQjJ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 16, 2023
फालू ने साझा किया अपना अनुभव
उधर, फालू ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि शुरुआत में वह इस गाने को लिखने से हिचक रही थी, लेकिन बाद में जब उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग्रहपूर्वक गाने को लिखने को कहा है, तो उन्होंने इसे लिखने का मन बनाया है। वहीं, अब जब यह रिलीज हो चुका है, तो इस पर खुद पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अति उत्तम प्रयास @FaluMusic ! श्री अन्न या बाजरे में स्वास्थ्य और आरोग्य की प्रचुरता होती है। इस गीत के माध्यम से खाद्य सुरक्षा और भूख मिटाने के एक महत्वपूर्ण कारण के साथ रचनात्मकता का मेल हुआ है। वहीं, फालू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मोटे अनाज पर गीत लिखना निसंदेह हमारे लिए सम्मान की बात है और मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा रही हूं।