newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हरिवंश के दूसरी बार राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कही ये बात…

जनता दल यूनाइटेड (JDU) सांसद हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) एक बार फिर राज्यसभा (Rajya Sabha) के उपसभापति चुने गए।

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड (JDU) सांसद हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) एक बार फिर राज्यसभा (Rajya Sabha) के उपसभापति चुने गए। इस बात की घोषणा राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने की। ध्वनिमत से हुए मतदान में उन्होंने विपक्ष के मनोज झा के खिलाफ जीत हासिल की। वहीं एनडीए प्रत्याशी हरिवंश सिंह को राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बधाई दी।

Harivansh Singh

उन्होंने कहा, ‘हरिवंश जी का जितना सम्मान मैं करता हूं, सदन का हर सदस्य उनका उतना ही सम्मान करता है। उन्होंने यह सम्मान कमाया है। संसद में उनकी निष्पक्ष भूमिका हमारे लोकतंत्र को मजबूत करती है।’

हरिवंश एक शानदार अंपायर हैं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार संसद ऐसी परिस्थितियों में बुलाई गई है जो पहले कभी नहीं देखी गई थी। यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि सुरक्षा संबंधी सभी सावधानियां बरती जाएं। पीएम मोदी ने कहा कि हरिवंश ने निष्पक्ष तरीके से कार्यवाही का संचालन किया है। वह एक शानदार अंपायर रहे हैं और आने वाले समय में भी ऐसा ही रहेगा। वह अपने कर्तव्यों को निभाने में हमेशा मेहनती रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, पिछले साल ही इस सदन ने 10 साल में सर्वाधिक प्रोडक्टिविटी का रिकॉर्ड कायम किया है। वो भी तब, जब पिछला साल लोकसभा के चुनाव का साल भी रहा है। ये सभी के लिए गर्व की बात है कि सदन में प्रोडक्टिविटी के साथ पॉजीटिविटी भी बढ़ी है।