newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Could Counter Rahul Gandhi Today On Violent Hindu Matter: हिंसक हिंदू और अन्य मसलों पर आज राहुल गांधी को पीएम मोदी से करारा जवाब मिलने के आसार, लोकसभा में शाम को बोलेंगे

PM Modi Could Counter Rahul Gandhi Today On Violent Hindu Matter: पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने राहुल गांधी के हिंदू संबंधी बयान पर तुरंत खड़े होकर विरोध जताया था। आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर पीएम मोदी शाम को जवाब देने वाले हैं।

नई दिल्ली। ‘हिंदू हिंसक…असत्य…’ राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान सोमवार को लोकसभा में ये बयान दिया था। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने राहुल गांधी के इस बयान पर तुरंत विरोध जताया था। आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर पीएम मोदी शाम को जवाब देने वाले हैं। माना जा रहा है कि मोदी की तरफ से हिंदू और अन्य मसलों पर राहुल गांधी को करारा जवाब दिया जा सकता है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया था। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर शुक्रवार को लोकसभा में चर्चा शुरू होनी थी, लेकिन नीट मसले पर विपक्ष के हंगामे के कारण चर्चा नहीं हो सकी थी। सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई और जब दोपहर में राहुल गांधी ने बतौर नेता विपक्ष बोलना शुरू किया, तो तमाम विवाद खड़े कर दिए। राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान ये भी कहा कि सेना के अग्निवीर को शहीद होने पर मुआवजा और सम्मान नहीं मिलता। एक अग्निवीर अक्षय गवाटे के पिता ने राहुल गांधी के इस बयान को गलत बताया है। अक्षय गवाटे के पिता लक्ष्मण गवाटे ने कहा है कि जब उनका बेटा सियाचिन में शहीद हुआ, तो परिवार को 1.10 करोड़ की रकम भी मिली और सैनिक सम्मान के साथ बेटे की अंत्येष्टि भी हुई।

ऐसे में अग्निवीर मसले पर भी पीएम की तरफ से राहुल गांधी पर पलटवार किए जाने की पूरी संभावना है। इसके अलावा राहुल गांधी ने ये चुनौती भी बीजेपी को दी है कि गुजरात के अगले विधानसभा चुनाव को कांग्रेस जीतकर दिखाएगी। माना जा रहा है कि पीएम मोदी की तरफ से राहुल गांधी को इस बारे में भी जवाब मिल सकता है। अब सबकी नजर शाम के 5 बजे पर टिकी है। इसी वक्त पीएम मोदी को लोकसभा में अपनी बात रखनी है। मोदी बुधवार यानी 3 जुलाई को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में चल रही चर्चा पर भी जवाब देंगे।