
नई दिल्ली। खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी यूक्रेन जाने वाले हैं। आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे। वहां वो राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलिंस्की से मुलाकात करेंगे। मोदी अगर यूक्रेन का दौरा करते हैं, तो ये बहुत अहम होगा। इसकी वजह ये है कि बीते दिनों ही मोदी रूस के दौरे पर गए थे और वहां राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से यूक्रेन में युद्ध समेत तमाम मसलों पर चर्चा की थी। हालांकि, मोदी ने जब रूस जाकर पुतिन को गले लगाया था, तो यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलिंस्की ने इसपर नाराजगी जताते हुए बयान भी दिया था।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलिंस्की से पीएम मोदी कई बार मिल चुके हैं। बीते दिनों जब मोदी ने जी7 देशों के शिखर सम्मेलन के लिए इटली का दौरा किया था, उस वक्त भी उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। यूक्रेन और रूस के बीच जंग के बाद पहला मौका है, जब मोदी का दौरा हो सकता है। मोदी पहले ही कई बार पुतिन से मुलाकात के दौरान और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रूस और यूक्रेन जंग पर अपनी राय साफ तौर पर जाहिर कर चुके हैं। मोदी ने साफ कहा है कि मौजूदा हालात में युद्ध की जगह बातचीत से ही मसलों का हल निकाला जाना चाहिए।
अब बड़ा सवाल ये है कि क्या रूस और यूक्रेन की जंग रुकवाने के लिए पुतिन का कोई प्रस्ताव लेकर मोदी यूक्रेन जा रहे हैं? दरअसल, अमेरिका ने भी मोदी के रूस दौरे के वक्त कहा था कि पुतिन से उनकी अच्छी दोस्ती है। अमेरिका ने मोदी से आग्रह किया था कि वे रूस के राष्ट्रपति से बात कर यूक्रेन में जारी युद्ध रुकवाने की कारगर पहल कर सकते हैं। ऐसे में अगर मोदी का यूक्रेन दौरा अगर होता है, तो ये दुनिया के लिए अहम कदम होगा। रूस और यूक्रेन के बीच जंग के कारण सभी देशों की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है। तमाम देशों में मंदी की आहट है। हालांकि, भारत अब तक इस युद्ध के असर से बचा रहा है।