newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: थॉमस और उबर कप के विजेताओं से पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, दिया जीत का खास मंत्र

PM Modi: बीते दिनों भारत की पुरूष बैडमिेंटन की टीम ने थॉमस कप में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था। 70 साल के लंबे अंतराल के बाद ये पहला मौका था, जब भारत ने थॉमस कप जैसे बड़े टुर्नामेंट को अपने नाम किया था।

नई दिल्ली। एक समय था, जब हिंदुस्तान का नाम खेल जगत में किसी भी खिताब से नदारत था। लेकिन आज के समय में भारत ने खेल जगत में पूरे विश्व में अलग ही पहचान बना ली है। क्रिकेट, हॉकी, टेनिस और बैडमिंटन समेत खेल के हर प्रारुपों में हिंदुस्तान का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी कड़ी में बीते दिनों भारत की पुरूष बैडमिेंटन की टीम ने थॉमस कप में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था। 70 साल के लंबे अंतराल के बाद ये पहला मौका था, जब भारत ने थॉमस कप जैसे बड़े टुर्नामेंट को अपने नाम किया था। इसके लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैडमिंटन के स्टार्स के साथ खास बातचीत की है। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई भी दी है।


पीएम मोदी ने भारतीय पुरूष बैडमिटन में थॉमस कप और उबर कप के विजेता खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए कहा कि ‘मैं देश की तरफ से आपको बधाई देता हूं। यह कोई छोटी उपलब्दि नहीं है। आप सभी खिलाड़ियों पर देश को गर्व है। इसी तरह खेलते रहे और मैच जीतते रहें।’ इसके बाद पीएम मोदी ने इनके साथ कई युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हां, हम कर सकते का रैवया आज भारत की नई ताकत बन गया है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि इस जीत से हमारा दशकों का इंतजार खत्म हुआ है। हमारा देश 70 साल से थॉमस कप का इंतजार कर रहा था। किसी भी टूर्नामेंट का कोई भी मैच सांस खींच लेने वाला होता है।
बता दें कि भारतीय पुरुष बैडमेंटिन की टीम इस थॉमस कप को अपने नाम करने में कामयाब रही थी। इसके साथ ही भारत ने 14 बार की चैंपियन टीम इंडोनेशिया को हराकर पहली बार थॉमस कप अपने नाम किया था।