
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम के जरिए छात्रों से संवाद किया। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने करीब 38 लाख से ज्यादा स्टूडेंट को गुरू मंत्र दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने परीक्षा को लेकर तनाव से कैसे टेंशन मुक्त रहे के इसके लिए भी टिप्स दिए। पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि परीक्षा पे चर्चा मेरे भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे है। मुझे ये परीक्षा देने में खुशी और आनंद आता है। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने नकल करने वाले छात्रों को भी नसीहत दे डाली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस बीच एक यूजर्स ने पीएम मोदी के नकल करने वाले छात्रों को सलाह देने वाले वीडियो को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ जोड़ दिया।
“परीक्षा पे चर्चा मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटी- कोटी विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं। मुझे ये परीक्षा को देने में आनंद आता है” : पीएम @narendramodi #ParikshaPeCharcha @EduMinOfIndia pic.twitter.com/Shc885iZMq
— DD News (@DDNewslive) January 27, 2023
जिसमें ऊपर पीएम मोदी बता रहे है कि स्कूल के एग्जाम देने के बाद जिदंगी में आगे बढ़ने के लिए कई बार परीक्षा देनी पड़ती है। उसकी के ठीक नीचे एक यूजर्स ने राहुल गांधी का वीडियो एडिट कर दिया है। जिस राहुल गांधी मोबाइल से देखकर विजिटर डायरी में कुछ लिख रहे है। जहां पीएम मोदी इस वीडियो में बता रहे है कि एक एग्जाम से निकले मतलब जिदंगी निकल गई। ये संभव नहीं है। आज डगर-जगर पर कोई एग्जाम देनी पड़ती है। कितनी बार नकल करोगे और इसलिए जो नकल करने वाला है। वो शायद एक-दो एग्जाम तो निकल जाएगा। लेकिन जिदंगी पार नहीं कर पाएगा।
?????? pic.twitter.com/y4bqVmCbmT
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) January 27, 2023
बता दें कि राहुल गांधी को ये वीडियो करीब 6 से 7 साल पुराना है। जब राजधानी दिल्ली में वो नेपाल के दूतावास में पहुंचे थे। जहां राहुल गांधी नेपाल में आए भूकंप पीड़ितों के लिए विजिटर बुक में शोक संदेश लिख रहे थे। इसके लिए राहुल गांधी ने अपने मोबाइल का सहारा लिया। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हुआ था।
यहां देखिए वीडियो-