newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hira Ba Passes Away: एंबुलेंस में हीराबा के पार्थिव शरीर के साथ बैठे दिखे पीएम मोदी, नंगे पैर अंतिम संस्कार के लिए ले गए

मोदी का अपनी मां के साथ जबरदस्त लगाव था। अपने जन्मदिन पर मोदी हमेशा अहमदाबाद में छोटे भाई के घर रह रहीं हीराबा से आशीर्वाद लेने जाते थे। एक बार हीराबा को वो दिल्ली में पीएम आवास भी लाए थे। तब व्हीलचेयर पर हीराबा को पीएम आवास भी मोदी ने घुमाया था। परिवार की वजह से कामकाज में दिक्कत न हो, इस वजह से पीएम मोदी अपने साथ परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं रखते हैं।

अहमदाबाद। पीएम नरेंद्र मोदी और उनके परिवार पर आज सुबह दुखों का साया छा गया। उनकी मां हीराबा का 100 साल की उम्र में निधन हो गया। हीराबा को सांस में दिक्कत और कफ की शिकायत के बाद बुधवार को अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मां हीराबा के निधन की खबर सुनते ही पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए। उन्होंने अपने भाइयों के साथ मिलकर हीराबा के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। दुख असीम है, लेकिन मोदी और परिजन इस मौके पर भी दृढ़ता दिखाते नजर आए। अस्पताल से मां के पार्थिव शरीर के साथ मोदी एंबुलेंस में बैठकर घर लौटे। यहां अंतिम संस्कार की तैयारी की गई।

अंतिम संस्कार के लिए मोदी हीराबा के शव को कंधे पर रखकर चले। नंगे पैर वो श्मशान घाट तक हीराबा के पार्थिव शरीर को लेकर चले। प्रह्लाद मोदी समेत पीएम मोदी के अन्य भाई भी बारी बारी से हीराबा के पार्थिव शरीर को कंधा देते नजर आए। माना जा रहा है कि मां के अंतिम संस्कार के बाद पीएम मोदी दिल्ली लौटकर अपने कामकाज में जुट जाएंगे। मोदी हमेशा कर्तव्यपथ पर चलने की बात करते हैं। इसका उदाहरण उन्होंने पहले भी कई बार पेश किया है। आज भी पश्चिम बंगाल के कार्यक्रमों में मोदी हिस्सा लेने वाले हैं।

hira ba and modi

मोदी का अपनी मां के साथ जबरदस्त लगाव था। अपने जन्मदिन पर मोदी हमेशा अहमदाबाद में छोटे भाई के घर रह रहीं हीराबा से आशीर्वाद लेने जाते थे। एक बार हीराबा को वो दिल्ली में पीएम आवास भी लाए थे। तब व्हीलचेयर पर हीराबा को पीएम आवास भी मोदी ने घुमाया था। परिवार की वजह से कामकाज में दिक्कत न हो, इस वजह से पीएम मोदी अपने साथ परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं रखते हैं। अपनी मां का 100वां जन्मदिन भी मोदी ने मनाया था। वो हीराबा के पैर पखारने अहमदाबाद गए थे। अपनी मां की याद में मोदी ने उस दिन ब्लॉग भी लिखा था। जिसमें हीराबा के बारे में तमाम अनसुनी दास्तान उन्होंने आम लोगों से शेयर की थी।