newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: संसद में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर हुई सार्थक चर्चा पर PM मोदी ने जताया आभार, ट्वीट कर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उक्त तीनों ट्वीट तब खासा मायने हो जाते हैं, जब संसद में पिछले कुछ दिनों से लगातार कुछ मुद्दों पर चर्चा बाधित करने हेतु विपक्षी की तरफ से हंगामा खड़ा किया जा रहा है। लेकिन जब चर्चा के केंद्र रूस-यूक्रेन मसला आया तो यकीनन सांसदों के रूख पर संजीदगी ने  संसद की गरिमा को बरकरार रखा है। जिसे लेकर पीएम मोदी के उक्त ट्वीट सामने आए हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैसे तो कभी अपनी प्रशासनिक गतिविधियों तो कभी अपनी राजनीतिक गतिविधियों में बहुत ही मशगूल ही रहते हैं, लेकिन शायद उनका यही मिजाज उन्हें अन्य राजनेताओं से अलग जमात में  खड़ा करता है कि वो तमाम मशगूलियतों के बावजूद भी समसामियक मसलों पर अपनी टिप्पणी देने से कोई गुरेज नहीं करते हैं। समय-समय पर हर मसले पर अपनी राय जगजाहिर करते हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने धराधर तीन ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने संसद के बजट सत्र में रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वहां फंसे हिंदुस्तानियों को निकालने की दिशा में केंद्र सरकार की पहल को भी रेखाकिंत भी किया। इसके साथ ही उन्होंने बजट सत्र के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध पर हुई हेल्थी चर्चा की भी तारीफ की है। चलिए, पहले यह जान लेते हैं कि आखिर उन्होंने अपने तीनों ट्वीट में रूस-यूक्रेन युद्ध पर हुई चर्चा के संदर्भ में क्या कुछ कहा है।

यहां देखिए पीएम मोदी के तीनों ही ट्वीट

पिछले कुछ दिनों में संसद ने यूक्रेन की स्थिति और ऑपरेशन गंगा के माध्यम से हमारे नागरिकों को वापस लाने के भारत के प्रयासों पर एक स्वस्थ चर्चा देखी है। मैं उन सभी सांसद साथियों का आभारी हूं जिन्होंने इस चर्चा को अपने विचारों से समृद्ध किया।

बहस का समृद्ध स्तर और रचनात्मक बिंदु बताते हैं कि जब विदेश नीति के मामलों की बात आती है तो द्विदलीयता कैसे होती है। इस तरह की द्विदलीयता विश्व स्तर पर भारत के लिए शुभ संकेत है।


अपने साथी नागरिकों की सुरक्षा और भलाई की देखभाल करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है और भारत सरकार यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी कि हमारे लोगों को प्रतिकूल परिस्थितियों में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उक्त तीनों ट्वीट तब खासा मायने हो जाते हैं, जब संसद में पिछले कुछ दिनों से लगातार कुछ मुद्दों पर चर्चा बाधित करने हेतु विपक्षी की तरफ से हंगामा खड़ा किया जा रहा है। लेकिन जब चर्चा के केंद्र रूस-यूक्रेन मसला आया तो यकीनन सांसदों के रूख पर संजीदगी ने  संसद की गरिमा को बरकरार रखा है। जिसे लेकर पीएम मोदी के उक्त ट्वीट सामने आए हैं।