नई दिल्ली। पीएम मोदी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनवरत विभिन्न राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बिसात बिछाई जा रही है। अब तक कई राज्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पहुंच में आ चुके हैं। वहीं, अब इस फेहरिस्त में उत्तराखंड का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल, दिल्ली के आनंद विहार से लेकर देहरादून तक के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई। बुधवार के अलावा बाकी के सभी दिन यह ट्रेन चलेगी। आनंद विहार और देहरादून तक के बीच का सफर 6 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इसके अलावा इस दौरान मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार इसके स्टॉपेज होंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi virtually flags off the inaugural run of Uttarakhand’s first semi-high-speed Vande Bharat Express train connecting Dehradun with New Delhi pic.twitter.com/N3JwiMpS6q
— ANI (@ANI) May 25, 2023
जानें वंदे भारत ट्रेन का किराया
देहरादून से हरिद्वार तक इसका इकोनॉमी क्लास का किराया 955 और चेयर कार का किराया 540 रुपए हो सकता है। देहरादून से रुड़की तक इसका किराया 980 और 550 रुपए, देहरादून से सहारनपुर तक 1090 और 600 रुपए, देहरादून से मुजफ्फरनगर तक 1300 और 705 रुपए, देहरादून से मेरठ तक वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 1495 और 805 रुपए, देहरादून से आनंद विहार तक दोनों श्रेणियों के लिए इसका किराया 1890 और 1065 रुपए हो सकता है। अभी रेलवे की तरफ से देहरादून और आनंद विहार के बीच किराए की जानकारी साझा की जानी है। आज ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद शुक्रवार से ट्रेन में आम लोग सफर कर सकेंगे।
विपक्षियों पर भी साधा पीएम मोदी ने निशाना
इस बीच पीएम मोदी पूर्व की सरकारों पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि जो काम आज से कुछ साल पहले पिछली सरकारों को केवल वंशवाद की परवाह थी। आम आदमी उनकी प्राथमिकता में नहीं था।
#WATCH | “Previous govts only cared about dynasties. Common man was not among their priority. The earlier govt only made promises and never fulfilled them, but we fulfilled all the promises. The railway sector was also ignored by them (previous govt),” says PM Narendra Modi pic.twitter.com/zpPAeo0mSI
— ANI (@ANI) May 25, 2023
पहले की सरकार ने केवल वादे किए और कभी पूरे नहीं किए, लेकिन हमने सभी वादे पूरे किए। रेलवे क्षेत्र को भी उन्होंने (पिछली सरकार) नजरअंदाज किया था।