नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम को क्या नाम दे चाल, दांव या चुनावी राग? यह तो कहना मुश्किल है, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सियासी गलियारों में ऐसे सवालों के पूछे जाने दौर शुरू हो चुका है। बता दें आज गोरखपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी की तरफ से 10 हजार करोड़ रूपए की परियोजनाओं का ऐलान किया गया है जिसमें सूबे की जनता को लाभान्वित करने के लिए कई योजनाओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा तीसरी परियोजना के रूप में पीएम मोदी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बने रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (RMRC) के अत्याधुनिक नौ लैब का शुभारंभ भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष को फटकार भी लगाई।
पूर्व की सरकार में अनाज नहीं मिलता था: पीएम मोदी
पीएम मोदी पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पहले गरीबों को अनाज नहीं मिलता था। लेकिन हमने प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को अनाज उपलब्ध कराया है। अनाज की उपलब्धता में किसी भी प्रकार का अवरोध पैदा न हो इसके लिए प्रदेश में नए गोदाम खुलवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम अन्न कल्याण योजना को जनहित को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ा दिया गया। पीएम मोदी ने कहा कि आज प्रदेश में किसी भी बिजली के अभाव से नहीं गुजरना पड़ रहा है। सभी को भरपुर बिजली मिल रही है। पीएम मोदी ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले दंबगों को संरक्षण प्राप्त होता था, लेकिन बीजेपी के कार्यकाल में कानून व्यवस्था दुरूस्त है। आज प्रदेश का हर शख्स बेखौफ है।
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अखिलेश यादव को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि, लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब है। इन्हें हमेशा से सत्ता से मतलब रहा है। आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने उन्हें जेल से छुड़ाने के लिए। लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं। यानी खतरे की घंटी हैं। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि, साल 2017 में सपा सरकार ने गोरखपुर एम्स के लिए जमीन देने से आनाकानी की थी। पीएम मोदी ने कहा कि बहुत दबाव बनाने पर पूर्व की सरकार ने बेमन से एम्स निर्माण के लिए जमीन दी थी। हमने कोरोना काल में भी सूबे के विकास को नहीं रुकने दिया। पीएम मोदी ने पूर्व की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोहिया की विचारधारा का ये लोग कब का परित्याग कर चुके हैं। लेकिन आज की तारीख में सूबे में विकास की बयार बह रही है।
LIVE: PM Shri @narendramodi dedicates development projects in Gorakhpur, Uttar Pradesh. #उन्नत_प्रदेश_उत्तर_प्रदेश https://t.co/SX95opAfO1
— BJP (@BJP4India) December 7, 2021
5 साल पहले मैं यहां एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास करने आया था। आज इन दोनों का एक साथ लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आपने मुझे ही दिया है। ICMR के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर को भी आज अपनी नई बिल्डिंग मिली है। मैं उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई देता हूं: गोरखपुर में PM नरेंद्र मोदी https://t.co/N0u8zd18lw pic.twitter.com/N0P9vkI6oI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2021
सस्ता स्वास्थ्य सबका हक है
पीएम मोदी ने जनपद की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो, यह सभी हक है। उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्य संस्थान पहले बड़े शहरों में ही हुआ करते हैं। हम देश के सुदूर इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में संकल्पबद्ध हैं। सदी की शुरुआत तक केवल एक एम्स था, अटल जी ने छह एम्स शुरू हुए और बीते सात सालों में 16 नए एम्स बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में मुझे 9 स्वास्थ्य संस्थानों का लोकार्पण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।
सूबे की जनता को संबोधित करते पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि जब मैं मंच पर आया तो मैंने सोचा कि ये भीड़ है, लेकिन जब मैंने दूसरी तरफ देखा तो इतने दूर तक लोग फैले हुए हैं और झंडे हिला रहे हैं कि कुछ कह भी नहीं सकता। आपका प्यार और आशीर्वाद आपके लिए दिन रात काम करने की प्रेरणा देते हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोगों का स्नेह हमें हमेशा से प्रेरित करते हुए आया है। पहले मैं 2016 में शिलान्यास करने आया था अब इनके लोकार्पण का भी सौभाग्य आपने मुझे दिया। आज आईसीएमआर के रीजनल सेंटर को भी अपनी बिल्डिंग मिली। साथियों गोरखपुर में फर्टिलाइजर प्लांट और एम्स का शुरू होना कई संदेश दे रही है। पीएम मोदी ने कहा कि योगी जी के कार्यकाल में प्रदेश के विकास में रफ्ताई है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज गोरखपुर की यह स्थिति इस बात की जींवत साक्षी है कि अगर नया भारत कुछ भी ठान तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।
गोरखपुर में उर्वरक कारखाना और एम्स का शुरू होना अनेक संदेश दे रहा है। जब डबल इंजन की सरकार होती है तो डबल तेजी से काम भी होता है। जब नेक नीयत से काम होता है तो आपदाएं भी अवरुद्ध नहीं बन पाती है: गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/Tmgse69eyi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2021
जिस तरह से भगीरथ जी गंगा जी को लेकर आए थे वैसे ही इस उर्वरक प्लांट तक ईंधन पहुंचाने के लिए ऊर्जा गंगा को लेकर लाया गया है,पीएम ऊर्जा गंगा गैस पाइपलाइन योजना के तहत हल्दिया से जगदीशपुर पाइपलाइन बिछाई गई है। इस पाइपलाइन से पूर्वी भारत के दर्जनों ज़िलों में सस्ती गैस मिलने लगी है:PM pic.twitter.com/Ca3QDR9gdz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2021
गन्ना किसानों के लिए लाभकारी मूल्य, हाल में साढ़े 300 रुपये तक बढ़ाया है।
पहले की 2 सरकारों ने 10 साल में जितना भुगतान गन्ना किसानों को किया था लगभग उतना योगी जी की सरकार ने अपने साढ़े 4 साल में किया है- पीएम @narendramodi#उन्नत_प्रदेश_उत्तर_प्रदेश pic.twitter.com/Muog6hhumO
— BJP (@BJP4India) December 7, 2021
हमने खाद सस्ता खाद लोगों को उपलब्ध करावाया है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने पहले प्रदेश के किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ता है, लेकिन हमने किसानों को उनकी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कई प्रकार के कदम उठाए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमने देखा कि कोरोना काल में कैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद की कीमतों में उछाल आ गया था। किसानों को विभिन्न प्रकार की समस्याएं हो रही थी। किन हमने इसका बोझ किसानों पर नहीं पड़ने दिया। इसी साल खाद के दाम बढ़ने पर हमें तैंतालीस हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी बढ़ानी पड़ी। विश्व में जहां 60-65 रुपये किलो में खाद बिक रहा है वहीं हम भारत में 10 से 12 गुना कम कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए राष्ट्रीय मिशन भी शुरू किया गया है।