newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: ‘मुस्लिम समुदाय पर गलत बयानबाजी…’, कार्यकारिणी बैठक में PM मोदी ने दी कार्यकर्ताओं को कड़ी हिदायत

दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने मुस्लिमों पर बड़ा बयान देकर अपने नेताओं को बड़ी हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के संदर्भ में गलतबाजी ना करें, बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को मुस्लिम समुदाय के बीच में जाकर अपने संवाद स्थापित करना होगा।

नई दिल्ली। जहां एक तरफ बीजेपी ‘सबका साथ सबका विकास’ के मूलमंत्र से अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाने की दिशा में जुटी है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ सियासी पंडितों का दावा है कि देश के मुस्लिम बीजेपी से दूरी बनाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका फायदा दूसरे दल उठा रहे हैं। इसके अलावा विदेशी मीडिया में भी मोदी सरकार के रुख को मुस्लिम के प्रति नकारात्मक दिखाया जा रहा है। कुछ विदेशी मीडिया में मोदी कार्यकाल में देश के अल्पसंख्यकों को असुरक्षित बताया गया है, जिससे देश की छवि को भी अघात पहुंचा है। इन्हीं मौजूदा स्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिमों के संदर्भ में बड़ा बयान दिया है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

आपको बता दें कि दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने मुस्लिमों पर बड़ा बयान देकर अपने नेताओं को बड़ी हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के संदर्भ में गलत बयानबाजी ना करें, बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को मुस्लिम समुदाय के बीच में जाकर संवाद स्थापित करे। पसमंदा और बोहरा समुदाय के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं को जाकर मुलाकात करना होगा। तभी जो तार टूट चुका है, उसे पुर्नस्थापित किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को मुस्लिमों के बीच जाना होगा। पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि जो लोग सत्ता में बैठे हैं, वो यह ना सोचे कि वो स्थायी हैं। पार्टी के लोगों को मर्यादित भाषाओं का इस्तेमाल करना चाहिए। पार्टी नेताओं को अति आत्मविश्वास से बचना होगा। याद दिला दें कि पीएम मोदी ने यह टिप्पणी बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में की है।

ध्यान रहे कि पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब देश के मुस्लिम समुदाय कहीं ना कहीं बीजेपी से अपनी दूरी बनाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा सबका साथ सबका विकास वाला मूलमंत्र कहीं ना कहीं चरितार्थ होने से चूक जाएगा। जिसे देखते हुए पीएम मोदी ने यह टिप्पणी की हैं। आपको बता दें कि इस साल 9 राज्यों में चुनाव होने हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव भी है। ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा की गई इस टिप्पणी को कई मायनों में देखा जा रहा है। वहीं, कुछ लोग पीएम मोदी के उक्त बयान को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के असर के रूप में देखा जा रहा है। बहरहाल, अब बीजेपी अब राजनीतिक मोर्चे पर क्या कुछ कदम उठाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।