नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 से ज्यादा सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इन लक्ष्यों के बीच पीएम मोदी और बीजेपी के लिए अच्छी खबर है। इप्सोस इंडियाबस के ताजा सर्वे में मोदी की अप्रूवल रेटिंग 75 फीसदी हो गई है। ये अप्रूवल रेटिंग फरवरी 2024 की है। इससे पहले सितंबर 2023 में मोदी की अप्रूवल रेटिंग 65 फीसदी थी।
इप्सोस इंडियाबस के ताजा सर्वे के मुताबिक मोदी के लिए उत्तर क्षेत्र में 92 फीसदी, पूर्वी क्षेत्र में 84 फीसदी और पश्चिमी क्षेत्र में 8 फीसदी अप्रूवल रेटिंग है। टियर 1 के शहरों में मोदी को 84 फीसदी लोग पसंद करते हैं। जबकि, टियर 2 में 62 और टियर 3 में 80 फीसदी ने मोदी के पक्ष में अप्रूवल रेटिंग दी है। इप्सोस इंडियाबस की ताजा रेटिंग के मुताबिक 45 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के 79 फीसदी लोग मोदी के पक्ष में हैं। वहीं, 18 से 30 साल तक के 75 फीसदी, 31 से 45 साल तक के 71 फीसदी मोदी के पक्ष में हैं। 75 फीसदी महिलाएं, 74 फीसदी पुरुष, 78 फीसदी माता-पिता और गृहिणी, 74 फीसदी नियोजित अंशकालिक और पूर्णकालिक कर्मचारी भी मोदी के पक्ष में दिखते हैं।
स्व रोजगार से जुड़े 59 फीसदी लोगों ने भी मोदी को सराहा है। महानगरों में मोदी के पक्ष में 64 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग है। मोदी के पक्ष में अप्रूवल रेटिंग बढ़ने की मुख्य वजह राम मंदिर, अबु धाबी में मंदिर का उद्घाटन, आजाद वैश्विक मुद्दों पर रुख अपनाना, अंतरिक्ष में भारत की कामयाबी, जी20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी, मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना है। इप्सोस इंडियाबस के सर्वे में 76 फीसदी लोगों ने शिक्षा व्यवस्था, 67 फीसदी स्वच्छता और सफाई, 64 फीसदी ने स्वास्थ्य सेवा, 56 फीसदी ने प्रदूषण और पर्यावरण, 45 फीसदी ने गरीबी, 44 फीसदी ने महंगाई, 43 फीसदी ने बेरोजगारी और 42 फीसदी ने भ्रष्टाचार मिटाने के मसले पर मोदी सरकार की तारीफ की है। कुल मिलाकर मोदी के पक्ष में देश में सकारात्मक माहौल दिख रहा है।