नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स सम्मलेन में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं ग्रीस के राष्ट्रपति कतेरीना साकेलारोपोलू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार की स्थापना 1975 में की गई थी। आमतौर पर यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले गणमान्यों को प्रदान किया जाता है। वहीं, प्रधानमंत्री को भेंट किए गए प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के रूप में ग्रीस के प्रति उनके मित्रवत रूख को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया है।
#WATCH | Athens, Greece | PM Narendra Modi says, “I extend my heartfelt gratitude to the people and President of Hellenic Republic for honouring me with The Grand Cross of the Order of Honour. I accepted this on behalf of 140 crore Indians and expressed my gratitude.” https://t.co/i1DowtQKsr pic.twitter.com/BBQrPOTVXg
— ANI (@ANI) August 25, 2023
बता दें कि 40 साल बाद कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस दौर पर गया। इस बीच पीएम मोदी की ग्रीस के राष्ट्रपति से विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों देशों के बीच कई समझौते भी हुए हैं, जिन्हें आगामी दिनों में जमीन पर उतारने की दिशा में कदम उठाया जाएगा। वहीं, ग्रीस में पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान चंद्रयान -3 की सफलता का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा कि यह सफलता महज भारत की ही नहीं, बल्कि समस्त मानवजाति की है।
“Foundation of our relations ancient and strong…” says PM Modi on India-Greece ties
Read @ANI Story | https://t.co/doyTEu2X8B#PMModiInGreece #PMModi #KyriakosMitsotakis pic.twitter.com/pH13buoLAu
— ANI Digital (@ani_digital) August 25, 2023
ग्रीस के एथेंस स्थित होटल में पीएम मोदी का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस बीच कई भारतीय प्रवासियों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली। उधऱ, पीएम मोदी ने एथेंस शहर में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। बता दें कि इससे इससे पहले 1983 इंदिरा गांधी ने ने ग्रीस की यात्रा की थी। तब से लेकर अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने ग्रीस का रूख नहीं किया था।