नई दिल्ली। युद्धग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को सकुशल स्वदेश लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है। जिसमें कई अधिकारी शिरकत करेंगे। बैठक में युद्धग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को सकुशल स्वदेश लाने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूडान में अभी कर्नाटक के 31 आदिवासी समुदाय के लोग भी फंसे हुए हैं। इसके अलावा कई अन्य लोग भी फंसे हुए हैं, जिन्हें स्वदेश लाने की कवायद सरकार की ओर से तेज की जा चुकी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सूडान में स्थिति विकराल हो चुकी है।
PM Narendra Modi to chair a high-level meeting to review the situation relating to Indians in Sudan: Sources
(File Pic) pic.twitter.com/CMlP7eJjTI
— ANI (@ANI) April 21, 2023
सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच भीषण युद्ध चल रहा है। इस युद्ध से देश को आर्थिक मोर्चे पर बहुत नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, सूडान में शांति की पैरोकारी करने वाले लोग सामने आकर युद्ध पर विराम लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अफसोस उनकी यह कोशिश नाकाम साबित हो रही है। सूडान में जारी जंग से देश को आर्थिक मोर्चे पर खासा नुकसान हो रहा है। अब ऐसे में आगामी दिनों में सामरिक मोर्चे पर सूडान की स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। आपको बता दें कि सूडान में जारी जंग की जद में आकर कई लोगों को अपनी जान हाथ धोना पड़ा है।
वहीं, गत दिनों कांग्रेस नेता व कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधानसभा में सूडान में फंसे भारतीय का मसला भी उठाया था और सरकार से जवाब भी मांगा था कि इस दिशा में राज्य सरकार की ओर से अब तक क्या कदम उठाए गए हैं। माना जा रहा है कि सूडान में सर्वाधिक भारतीय कर्नाटक से हैं, जिसे लेकर अभी प्रदेश में राजनीतिक पारा भी गरम हो चुका है। वहीं, अब जब पीएम मोदी इस पूरे मसले पर बैठक करने जा रहे हैं, तो वो क्या एक्शन प्लान तैयार करते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।