newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय चक्रवात को लेकर एक्शन में पीएम मोदी, बुलाई रिव्यू मीटिंग, लिए गए ये बड़े फैसले

Cyclone Biparjoy: पीएम मोदी ने आज बिपरजॉय चक्रवात को लेकर आज अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। जिसमें कई अधिकारी शामिल थे। इस बैठक में इस तूफान की चपेट से कैसे लोगों को बचाया जाए, इस दिशा में विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में में बचाव कार्य में लोग  कर्मी भी शामिल हुए। प्रदेश सरकार के कई बड़े अधिकारी इस बैठक में  शामिल हुए।

नई दिल्ली। चक्रवात तूफान बिपरजॉय का कहर जारी है। अब तक यह गुजरात के कई हिस्सों को अपनी जद में ले चुका है। अब अनुमान जताया है कि यह सौराष्ठ और कच्छा को भी अपनी चपेट ले सकता है।  वहीं राज्य सरकार की ओर से प्रदेशवासियों को अलर्ट मोड पर रहने की अपील की गई है। अब तक गुजरात के सात जिले बिपरजॉय चक्रवात की चपेट में आ चुके हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया जा चुका है। चक्रवात के कहर को ध्यान में रखते हुए मछुवारों के मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है। लोगों से समुद्री इलाके में नहीं जाने की अपील की गई है। उधर, लोग भी सरकार के इन दिशानिर्देशों के प्रति गंभीर नजर आ रहे हैं।

वहीं, पीएम मोदी ने बिपरजॉय चक्रवात को लेकर आज अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। जिसमें कई अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में इस तूफान की चपेट से कैसे लोगों को बचाया जाए, इस दिशा में विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में में बचाव कार्य में लोग कर्मी भी शामिल हुए। प्रदेश सरकार के कई बड़े अधिकारी इस बैठक में  शामिल हुए। वहीं, मौसम विज्ञान की तरफ से जिस तरह आशंका व्यक्त की जा रही है कि आगामी दिनों में प्रदेश के कई जिले इसकी जद में सकते हैं।

वहीं, मौजूदा खतरे को भांपते हुए अब तक 1300 से भी अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। माना जा रहा है कि अगर यह सिलसिला यूं ही जारी तो यह चक्रवात पाकिस्तान के भी कुछ इलाकों को अपनी चपेट में ले सकता है। वहीं, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए फैसले को कब तक मूर्त रूप दिया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।