newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी पहुंचे बेलूर मठ, रामकृष्ण मंदिर में की पूजा-अर्चना

कोलकाता दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी बेलूर मठ पहुंचे, यहां उन्होंने रामकृष्ण मिशन प्रमुख स्वामी स्मरणानंद से भी मुलाकात की। पीएम मोदी रामकृष्ण मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।

नई दिल्ली। कोलकाता दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी बेलूर मठ पहुंचे, यहां उन्होंने रामकृष्ण मिशन प्रमुख स्वामी स्मरणानंद से भी मुलाकात की। पीएम मोदी रामकृष्ण मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। रामकृष्ण मठ पहले भी आ चुके हैं, यह मठ हुगली नदी के पार हावड़ा जिले में स्थित है।

PM Modi belur math

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलूर मठ में साधु-संतों के साथ गुजारे गए पलों की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। गौरतलब है कि आज स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन भी है, इस मौके पर पीएम मोदी यहां करीब 5 से 6 हजार छात्रों को संबोधित करेंगे। विश्वभर में अपने विचारों के लिए प्रसिद्ध स्वामी विवेकानंद को लेकर पीएम मोदी ने शनिवार को कहा था कि, “हम सभी को स्वामी विवेकानंद जी की वो बात हमेशा याद रखनी है, जो उन्होंने मिशिगन यूनिवर्सिटी में कुछ लोगों से संवाद के दौरान कही थी। स्वामी विवेकानंद ने उन्हें कहा था, अभी वर्तमान सदी भले ही आपकी है, लेकिन 21वीं सदी भारत की होगी।”

belur math pm modi

मोदी ने कहा कि बिप्लोबी भारत नाम से एक म्यूजियम बनाया जाना चाहिए, जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस, अरबिंदो घोष, रास बिहारी बोस, खुदीराम बोस, देशबंधु, बाघा जतीन, बिनॉय दिनेश इन सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को जगह दी जानी चाहिए।

pm modi ramkrishan temple

 

दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी रामकृष्ण मठ पहले भी आ चुके हैं। नरेंद्र मोदी युवावस्था में स्वामी विवेकानंद के विचारों से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने तपस्वी बनने का फैसला कर लिया था। 60 के दशक में वह पहली बार बेलूर मठ गए थे।