newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Global Investors Summit 2023: सिर्फ यूपी में ही हैं 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट- पीएम मोदी

UP Global Investors Summit 2023: पीएम मोदी ने यूपी पहुंचकर इन्वेस्ट यूपी 2.0 का उद्घाटन किया। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी नजर आईं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023) शुभारंभ हो चुका है। पीएम मोदी ने यूपी पहुंचकर इन्वेस्ट यूपी 2.0 का उद्घाटन किया। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी नजर आईं। पीएम मोदी ने लाल फीता काटकर समिट का शुभारंभ किया। बता दें कि यूपी के विकास के लिहाज से इन्वेस्ट यूपी 2.0 काफी फायदेमंद बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस समिट के लिए 27 लाख करोड़ का निवेश संभावित है।

लाइव अपडेट………………

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यूपी के गृह सचिव संजय प्रसाद ने कहा कि यूपी में निवेश करने के लिए हर कोई उत्साहित है। देश विदेश के लोग यूपी में इनवेस्ट करने में रुचि दिखा रहे हैं।

प्रदेश में बिजली से लेकर कनेक्टिविटी तक हर क्षेत्र में सुधार हुआ है। विकास की तरफ अग्रसर है उत्तर प्रदेश- पीएम मोदी

समिट में बोले पीएम मोदी..

पीएम मोदी ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सबका स्वागत किया और कहा कि मैं प्रधानमंत्री के अलावा यूपी का सांसद भी हूं। मैं अपने दायित्व को निभाने आया हूं। अपनी इतिहास और विरासत के लिए यूपी जानी जाती हैं।

1.  5 साल में उत्तर प्रदेश ने बनाई अलग पहचान

2. आज यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है

3. बिजली व्यवस्था में किया जाएगा सुधार

4. सिर्फ यूपी में हैं 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं

5. शिक्षा और रोजगार पर सरकार का विशेष फोकस, लघु और पारंपरिक उद्योगों को भी दिया जाएगा बढ़ावा।

6. 60 फीसदी से ज्यादा मोबाइल उत्तर प्रदेश में ही बनते हैं।

7. ग्रीन एनर्जी के लिए 35 लाख का बजट

8. मोटे अनाज को दिया नया नाम “श्री अन्न”

9. किसानों के लिए ग्लोबल मार्केट के रास्ते खोलने का किया जाएगा काम

 

समिट में बोले सीएम योगी

समिट में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया भर से भारत में निवेश करने के लिए प्रस्ताव आ रहे हैं। यूपी में तेजी से विकास हो रहा है और देश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन बनाने का लक्ष्य रखा है। 92 लाख 50 हजार से ज्यादा रोजगार सृजन की संभावना रहेगी, साथ ही प्रदेश के निवेश को दोगुना करने पर जोर दिया जाएगा।

1.कारोबारियों के हितों के लिए काम करेगी सरकार

2. निवेश का तरीका आसान बनाने के लिए कदम उठाएगी सरकार

3. विकास का ग्रोथ इंजन है उत्तर प्रदेश

4. 32.92 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट UP में आ रहा है

5. 23 लाख करोड़ का है लक्ष्य- सीएम योगी

आदित्य बिड़ला. बिरला समूह के अध्यक्ष ने समिट में कहा कि भारत तीसरी बड़ी और तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बना रहा है। आज भारत विश्व में अपनी अलग पहचान बना रहा है।

5G सर्विस से लैस होगा उत्तर प्रदेश- मुकेश अंबानी

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुकेश अंबानी ने कहा कि इस समिट के जरिए भारत के विकास की नींव और मजबूत होगी। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश को Jio की 5G सर्विस दी जाएगी। जिसे प्रदेश के हर गांव और कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा। अंबानी ग्रुप की तरफ से यूपी में 75,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई जा रही है। जिसे अगले चार सालों में किया जाएगा।

पीएम मोदी ने किया यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का उद्धाटन, सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहे मौजूद

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का हुआ आगाज

दक्षिण एशिया के लिए यूके व्यापार आयुक्त ने बताया कि यूपी और यूके अपनी आर्थिक साझेदारी के जरिए यूपी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं