newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mallikarjun Kharge: ‘पीएम मोदी ये अंतिम चुनाव करा रहे, इसके बाद न संविधान होगा, न लोकतंत्र’, मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा निशाना

Mallikarjun Kharge: खड़गे ने आगे चेतावनी देते हुए कहा, ‘जब तक हम मजबूत नहीं हो जाते, मैं विशेष रूप से गरीबों, दलितों, हाशिए पर रहने वाले, अल्पसंख्यकों और सभी वंचित समुदायों से कहना चाहता हूं… ऐसा लगता है कि मोदी ये अंतिम चुनाव कराएंगे और उसके बाद जीत होगी।’ लोकतंत्र नहीं होगा, संविधान नहीं होगा और लोकतंत्र जीवित नहीं रहेगा।”

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को बिहार के औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव आखिरी चुनाव होगा। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर अधिनायकवाद का आरोप लगाया और दावा किया कि वर्तमान में ऐसा शासन चल रहा है। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान खड़गे ने कहा, “ये लोग (बीजेपी) न तो संविधान का सम्मान करते हैं और न ही लोकतंत्र का; वे केवल इस देश में तानाशाही और निरंकुशता चाहते हैं, जिसे मोदी जी आज लागू कर रहे हैं।”

खड़गे ने आगे चेतावनी देते हुए कहा, ‘जब तक हम मजबूत नहीं हो जाते, मैं विशेष रूप से गरीबों, दलितों, हाशिए पर रहने वाले, अल्पसंख्यकों और सभी वंचित समुदायों से कहना चाहता हूं… ऐसा लगता है कि मोदी ये अंतिम चुनाव कराएंगे और उसके बाद जीत होगी।’ लोकतंत्र नहीं होगा, संविधान नहीं होगा और लोकतंत्र जीवित नहीं रहेगा।” इससे पहले 29 जनवरी को ओडिशा के भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा था कि ‘अगर नरेंद्र मोदी एक और चुनाव जीतते हैं तो देश में तानाशाही होगी।’खड़गे ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का भी आरोप लगाया और आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में करीब 500 विधायक खरीदे गए हैं।

उन्होंने सवाल किया कि ऐसी प्रथाएं अब भाजपा के शासन में क्यों हो रही हैं, इसकी तुलना नेहरू, इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और राजीव गांधी के पिछले युगों से की जा रही है, जहां ऐसी घटनाएं नहीं देखी गईं।