नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो जहां जाते हैं, वहां से खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करना नहीं भूलते हैं। पीएम मोदी के फोटोज को जनता भी बहुत पसंद करती है क्योंकि उनका अंदाज भी बहुत निराला है। बीते दिन यानी 12 अक्टूबर को पीएम मोदी को उत्तराखंड के दौरे पर देखा गया,जहां उन्होंने पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिरों में पूजा पाठ की और बहुत सारी प्यारी-प्यारी फोटोज पोस्ट की थी। अब पीएम मोदी ने उत्तराखंड के दौरे को लेकर अपने मन की बात की है और अपना एक्सपीरियंस शेयर की है। उन्होंने बताया कि हमारे पवित्र स्थलों की दिव्यता और सुंदरता अद्भुत है।
Northen command posted an amazing video of the arm forces preparedness and Modi ji doing puja at Parvati Kund. Looks like a hint to China to vacate chacha Nehru donated land.
— Arun Pudur (@arunpudur) October 14, 2023
Sir, Your description of Parvati Kund and Jageshwar Temples in Uttarakhand is captivating. It’s lovely to hear about the beauty and spiritual significance of these places.
Uttarakhand’s rich tapestry of natural and sacred wonders never ceases to amaze. These places will be on…
— Deepak Arora (@iAroraDeepak) October 14, 2023
साझा किया अपना एक्सपीरियंस
अपने एक्सपीरियंस के पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर साझा किया है। उन्होंने तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ-साथ उन जगहों के बारे में भी बात की है। उन्होंने लिखा- ” अगर कोई मुझसे सवाल करें कि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य देखनी चाहिए तो वह कौन सी जगह होगी, तो मैं कहूंगा कि आपको राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर जरूर देखने के लिए जाना चाहिए। प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। उन्होंने लिखा- वैसे तो उत्तराखंड में घूमने लायक कई फेमस जगहें हैं और मैंने भी अक्सर राज्य का दौरा किया है। इसमें केदारनाथ और बद्रीनाथ के पवित्र स्थान शामिल हैं, जो सबसे यादगार अनुभव हैं। लेकिन, कई वर्षों के बाद पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर में लौटना विशेष रहा।”
हर हर महादेव🙏🏻 pic.twitter.com/BHeg6DPAke
— कुंवर अजयप्रताप सिंह Ajay 🇮🇳 (@iAjaySengar) October 14, 2023
हर हर महादेव🙏🏻
— कुंवर अजयप्रताप सिंह Ajay 🇮🇳 (@iAjaySengar) October 14, 2023
यूजर्स को पसंद आए कमेंट्स
कैप्शन के साथ-साथ पीएम मोदी ने पूजा करते हुए अपनी फोटोज पोस्ट की है। फोटोज पर फैंस का रिएक्शन भी आना शुरू हो चुका है। यूजर्स को पीएम मोदी की फोटोज बहुत पसंद आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-नॉर्थन कमांड ने सैन्य बलों की तैयारियों और मोदी जी द्वारा पार्वती कुंड पर पूजा करने का एक अद्भुत वीडियो पोस्ट किया। ऐसा लगता है कि यह चीन को चाचा नेहरू द्वारा दान की गई जमीन खाली करने का संकेत है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- सर, उत्तराखंड में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिरों का आपका वर्णन मनमोहक है। इन स्थानों की सुंदरता और आध्यात्मिक महत्व के बारे में सुनना अच्छा लगता है।उत्तराखंड की प्राकृतिक और पवित्र आश्चर्यों की समृद्ध शृंगार रचना कभी भी विस्मित करना बंद नहीं करती।
ॐ नमः पार्वती पतये हर हर हर महादेव! 🌺🔱🙏🚩
पार्वती कुंड, जहां अद्धभुत अतुलनिय दिव्य अलौकिक शांति से दिव्यता मिलती है और पृथ्वी पर अकल्पनीय स्वर्ग का निर्माण करती है! #Uttarakhand #IncredibleIndia pic.twitter.com/itVWeIzzri— Sumita Shrivastava (@Sumita327) October 14, 2023
सर आपके सारे काम अच्छे हैं, आपने युवाओं को आत्म निर्भर बना दिया, अब देश के युवा रोजगार मांगते नहीं, देते हैं!
नमो नमो🙏— अमृता त्रिपाठी AmritaTripathi امرتا ترپاٹھی (@SamajseviAmrita) October 14, 2023
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
एक महिला यूजर ने लिखा- ॐ नमः पार्वती पतये हर हर हर महादेव! पार्वती कुंड, जहां अद्भुत अतुलनीय दिव्य अलौकिक शांति से दिव्यता मिलती है और पृथ्वी पर अकल्पनीय स्वर्ग का निर्माण करती है! एक अन्य यूजर ने लिखा- सर आपके सारे काम अच्छे हैं, आपने युवाओं को आत्मनिर्भर बना दिया, अब देश के युवा रोजगार मांगते नहीं, देते हैं! नमो नमो। बता दें कि पीएम मोदी उत्तराखंड दौरे पर थे, जहां उन्होंने कैलाश के दर्शन किए। इसके अलावा वो अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम गए और फिरचीन सीमा से लगे ज्योलिंगकोंग गए।