श्रीनगर। पीएम नरेंद्र मोदी आज से 2 दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। शाम करीब 6 बजे पीएम मोदी श्रीनगर पहुंचेंगे। इसके बाद वो शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में युवाओं को सशक्त बनाना, जम्मू-कश्मीर में बदलाव कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में 1500 करोड़ से ज्यादा की 84 विकास योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं। इसके अलावा वो यहां योग दिवस में भी हिस्सा लेंगे।
पीएमओ की तरफ से बताया गया है कि मोदी जिन प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।, उनमें सड़क, पेयजल आपूर्ति और उच्च शिक्षा प्रोजेक्ट हैं। इसके अलावा मोदी चिनैनी-पटनीटॉप-नाशरी खंड के सुधार, औद्योगिक संपदाओं के विकास और 6 सरकारी डिग्री कॉलेजों की आधारशिला भी रखने वाले हैं। 1800 करोड़ लागत वाली खेती और इससे जुड़े क्षेत्रों के प्रोजेक्ट भी मोदी शुरू करेंगे। ये प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में 15 लाख लोगों तक पहुंचेगी। श्रीनगर में मोदी 2000 युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र भी सौंपने वाले हैं।
21 जून यानी शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे मोदी श्रीनगर के एसकेआईसीसी पहुंचेंगे। यहां वो 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होंगे। योग करने के अलावा मोदी यहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। पीएमओ की तरफ से बताया गया है कि इस साल योग दिवस की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ रखा गया है। इसका उद्देश्य लोगों की निजी जिंदगी के अलावा सामाजिक कल्याण को भी बढ़ावा देना है। इस बार का योग दिवस ग्रामीण इलाकों में भी योग के प्रसार को प्रोत्साहन देने के लिए किया जा रहा है। पीएमओ के अनुसार योग दिवस 2024 के जरिए युवा मन और शरीर पर गहन प्रभाव को रेखांकित करना है। हजारों लोगों को योग के लिए एकजुट करना और पूरी दुनिया में स्वास्थ्य को बढ़ावा देना भी इस साल योग दिवस का लक्ष्य है।