नई दिल्ली। देश भर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। राजनेता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। आज होली के अलावा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी है, जिसे वैश्विक स्तर पर सेलिब्रेट किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज हम पीएम मोदी की उस योजना के बारे में जानेंगे, जो उन्होंने आज से 20 साल पहले शुरू की थी। इस योजना से पीएम मोदी ने बच्चियों की शिक्षा पर अहम फोकस किया था। तो चलिए जानते हैं कि ये योजना कब शुरू हई और इसके क्या लाभ हैं।
20 साल पहले पीएम मोदी ने शुरू की थी योजना
पीएम मोदी द्वारा गुजरात में शुरू की गई इस योजना का नाम कन्या केलवणी प्रोग्राम है। पीएम मोदी ने इस योजना का शुभारंभ तब किया था, जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा में सुधार लाना था। इसके लिए सरकार ने शिक्षा लेकर महिलाओं को कामकाज के लिए भी प्रेरित किया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देना है। महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक तौर पर मजबूत करने की नींव पीएम मोदी ने आज से 20 साल पहले ही गुजरात में रख दी थी।
The Kanya Kelavani program, which was the brainchild of then CM Modi, was revolutionary in conception & execution
On International Women’s Day, let’s look at PM @narendramodi‘s unique initiative from 20 years ago to improve girl-child education in Gujarat#NariShaktiForNewIndia pic.twitter.com/FX4kZvH1QV
— Modi Archive (@modiarchive) March 8, 2023
राज्य सरकार वहन करती है खर्च
इस योजना के तहत राज्य सरकार बालिकाओं की शिक्षा का खर्च उठाती है। इसके अलावा सरकार महाविद्यालयों की फीस का भी 50 फीसदी भुगतान करती है,जिसे लड़कियों की पढ़ाई बाधित न हो। इस योजना शिक्षा के तहत चिकित्सा में भी छूट दी जाती है। आज भी गुजरात में इसी प्रोग्राम के तहत कई स्कूलों की नींव रखी जा रही हैं। बीते साल गुजरात में कई स्कूलों को मंजूरी दी गई और नई शिक्षा नीति के तहत बालिका को शिक्षित करने पर फोकस किया गया।