newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Telangana: करोड़ों की सौगात देने के बाद विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- परिवारवादी सिर्फ अपना भला चाहते हैं…

PM Modi Telangana: केसीआर पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकार का सपोर्ट नहीं मिला, इसलिए परियोजना के शुभारंभ में देरी हुई

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज  हैदराबाद में कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई और कई योजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने हैदराबाद को सौगात देते हुए सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा एम्स बीबीनगर का भी शिलान्यास किया। इन दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए विपक्ष पर जमकर हमला बोला और परिवारवाद को भ्रष्टाचार की जड़ बताया। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीति दल तो डर की वजह से कोर्ट तक पहुंच गए। तो चलिए जानते हैं कि पीएम मोदी ने क्या कहा।

PM Narendra Modi

परिवारवादी लोग सिर्फ चाहते हैं अपना भला

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि परिवारवादी लोग सिर्फ अपने परिवार को फलता-फूलता देखने चाहते हैं। ये लोग सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और काम करने वालों को ठीक से काम नहीं करने देते हैं। परिवारवादी इस देश की सत्ता अपने हाथ रखना चाहते हैं..ये सिर्फ अपना भला चाहते हैं और गरीबों के पैसों को भी अपने खाते में देखना चाहते हैं।

यही लोग देश में भ्रष्टाचार फैला रहे हैं। मैं आप से पूछता हूं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहिए या नहीं। बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग तो अपनी सुरक्षा के लिए अदालत तक पहुंच गए। वो बौखला गए कि कई हमारे सारे काले कारनामे जनता के सामने न आ जाए।

पीएम मोदी को रिसीव करने नहीं पहुंचे केसीआर

केसीआर पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकार का सपोर्ट नहीं मिला, इसलिए परियोजना के शुभारंभ में देरी हुई। मेरा कहना है कि राज्य सरकार विकास में बाधा न बने और केंद्र सरकार का सपोर्ट करे। बता दें कि पीएम मोदी के हैदराबाद दौरे से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दूरी बना रखी है। वो पीएम मोदी के स्वागत के लिए भी एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचे थे। ये पहली बार नहीं है जब केसीआर पीएम मोदी को रिसीव करने नहीं पहुंचे, इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं।