newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 8 अप्रैल को PM मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

PM Modi Meeting: अप्रैल माह में 4 अप्रैल को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में कैबिनेट सचिव, प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले अब एक दिन में एक लाख से अधिक आ रहे हैं। ऐसे में बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है। ऐसे हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक यह बैठक वर्चुअल तरीके से होगी। सूत्रों का कहना है कि, यह वर्चुअल मीटिंग शाम 8 अप्रैल को 6.30 बजे से होगी। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 17 मार्च को देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक वर्चुअल बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि था कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए दवाई के साथ-साथ कड़ाई की भी जरूरत है। अब सबकी निगाहें पीएम मोदी की 8 अप्रैल को होने वाली मीटिंग पर लगी हुई है।

Coronavirus

4 अप्रैल को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी हाई लेवल मीटिंग

बता दें कि अप्रैल माह में 4 अप्रैल को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में कैबिनेट सचिव, प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था। बता दें कि देश में कोरोना के मामले अब एक लाख से अधिक आ रहे हैं।

pm modi forum meeting

देश में कोरोना के केस

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में पहली बार पिछले 24 घंटे में एक लाख से अधिक कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 478 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,03,558 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,25,89,067 हो गई है। वहीं 478 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,65,101 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 7,41,830 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,16,82,136 है। देश में कुल 7,91,05,163 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।