newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘Take lessons from icons’: नेताजी की जयंती पर 80 युवाओं से मिले PM मोदी, चुटकियों में छात्रों में सिखाई ऐसी बात जानकर आप भी करेंगे वाह…

‘Take lessons from icons’: इन्हीं चुने हुए युवाओं के साथ पीएम मोदी ने सेंट्रल हॉल में मुलाकात की और बाद में खुली जगह पर बैठकर काफी सारी बातचीत भी की। युवाओं से बातचीत के दौरान न केवल पीएम मोदी ने उन्हें सलाह दी बल्कि उनके अलर्ट रहने की क्षमता और जिज्ञासा की भी परीक्षा ली।

नई दिल्ली। बीते दिन 23 जनवरी को सुबह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां अंडमान निकोबार समूह के 21 द्वीपों का नामकरण कर उन्हें परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा साथ ही 80 युवाओं से भी बातचीत की। ‘अपने नेता को जाने’ कार्यक्रम के लिए देशभर के 80 युवाओं को बुलाया गया था। इन्हीं चुने हुए युवाओं के साथ पीएम मोदी ने सेंट्रल हॉल में मुलाकात की और बाद में खुली जगह पर बैठकर काफी सारी बातचीत भी की। युवाओं से बातचीत के दौरान न केवल पीएम मोदी ने उन्हें सलाह दी बल्कि उनके अलर्ट रहने की क्षमता और जिज्ञासा की भी परीक्षा ली।

Parakram Diwas 2023.

युवाओं के साथ बातचीत का वीडियो भी प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी सभी से सवाल करते हैं कि आप में से कौन सा युवा सबसे ज्यादा यहां बैठे लोगों के नाम और उनके स्टेट बता सकता है। ऐसे में वहां मौजूद एक छात्र कई लोगों के नाम और उनके स्टेट बताता है। इसके बाद एक लड़की खड़ी होती है और वहां मौजूद लोगों के नाम और उनके स्टेट बताती है लेकिन बीच में वो थोड़ा भूल जाती है तो इस पर पीएम मोदी कहते हैं कि अक्सर ये होता है कि हम लोग जब भी किसी से मिलते हैं तो कैजुअल रहते हैं लेकिन अगर हम जागृत मन से उनसे मिले तो उनकी जानकारी हमारे दिमाग में रजिस्टर हो जाती है। जैसा कि आपने वाइस चांसलर वाली बात सुबह ही बताई थी 1 सेकंड भी बात हुई पर मैंने उसको फिर से दोहराया।

आगे की पीएम मोदी कहते हैं कि हमें ये कोशिश ये करनी चाहिए कि हम लोग जिस से भी जुड़े या मिले तो उसका नाम चेहरा याद रहे। 5 साल बाद जब भी हम उनसे मुलाकात करें तो उसकी पहचान और नाम बता दे तो ये सामने वाले को भी अच्छा लगेगा।


आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से पूछा कि नेताजी से आप क्या सीखना चाहोगे तो उस पर एक छात्रा कहती है कि वो नेता जी से संगठन बनाना सीखना चाहती हैं। आगे छात्रा बताती है कि वो साल 2015 से ही पीएम मोदी से मिलने का सपना देख रही थी। इसके आगे भी पीएम मोदी और युवाओं के बीच काफी सारी बातें होती है…