newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Watan Ko Jano Program: जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं से पीएम मोदी ने की मुलाकात, ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम में लिया था हिस्सा

Watan Ko Jano Program: जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अनेकों पहल किए जा रहे हैं, जिन्हें अब जमीन पर उतारा जा रहा है। केंद्र सरकार का मानना है कि अगर देश के वंचित वर्ग के लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, तो उन्हें अपने समाज और लोगों को समझने का मौका मिलेगा।

नई दिल्ली। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वतन को जानो’ अभियान की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से शामिल होने की अपील की। इसी कड़ी में इस अभियान में जम्मू-कश्मीर के 250 से भी अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जिनसे आज पीएम मोदी ने दिल्ली में गर्मजोशी से मुलाकात की और उनसे कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।


बता दें कि वतन को जानो अभियान के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के इन छात्रात्रों ने जयपुर, छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य राज्यों का दौरा कर वहां की ऐतिहासिक स्थलों और सांस्कृति को जानने का प्रयास किया। उधर, दिल्ली में मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के छात्राओं से यह भी पूछा कि वो किन-किन स्थलों पर गए।

बता दें कि वतन को जानो कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार की ओर से युवाओं से बड़ी संख्या में इसमें शामिल होने की अपील की गई है। इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को देश घूमने का मौका दिया जाता है। जिसमें घाटी के युवाओं ने हिस्सा लिया, जिनसे आज प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। ध्यान दें, जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अनेकों पहल किए जा रहे हैं, जिन्हें अब जमीन पर उतारा जा रहा है। केंद्र सरकार का मानना है कि अगर देश के वंचित वर्ग के लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, तो उन्हें अपने समाज और लोगों को समझने का मौका मिलेगा।