
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त दो दिन के फ्रांस के दौरे पर है। पीएम मोदी के फ्रांस पहुंचने पर प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्ने एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंची। पीएम मोदी का इस दौरान गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद पीएम मोदी ने 13 जुलाई को पेरिस के लॉ सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, भारत के यूपीआई के उपयोग को लेकर भी समझौता हो गया है। आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत एफिल टावर से की जाएगी और यानी अब भारतीय पर्यटक मोबाइल एप के जरिए एफिल टावर में रुपये में भुगतान कर पाएगा। इसी बीच पीएम मोदी की फोटो वायरल हो रही है, जो कि काफी पुरानी है।
#watch – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पेरिस में भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द एफिल टावर घूमने आए भारतीय UPI से पेमेंट कर सकेंगे. सुनिए पीएम ने और क्या क्या कहा..
.
.
.
Source – @Rajeev_GoI
.
.
.#Paris #UPI pic.twitter.com/AiQsOsExw8— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) July 14, 2023
ये फोटो उस वक्त की है जब नरेंद्र मोदी पीएम बनने से पहले पेरिस शहर के मशहूर एफिल टावर पर पहुंचे थे। 90 के दशक में मोदी एफिल टावर पर पोज देते हुए नजर आ रहे है। Modi Archive नाम के ट्विटर हैंडल से ये फोटो साझा की गई है। पीएम मोदी की ये पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके साथ फोटो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
Bonjour, Paris!
A throwback to the 90s when @narendramodi visited the iconic Eiffel Tower in Paris.. pic.twitter.com/fJqo1hmh9H
— Modi Archive (@modiarchive) July 14, 2023
बता दें कि पीएम मोदी आज एफिल टावर देखने भी जाएंगे। वहीं पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से पेरिस यात्रा के पहले दिन की कुछ सुनहरी याद साझा की है। करीब 3 मिनट के इस वीडियो में पीएम मोदी ने पहले दिन की खास लम्हों को शेयर किया है। पीएम मोदी के फ्रांस पहुंचने से लेकर भारतीय समुदाय को संबोधित करने तक वीडियो में दिखाया गया है।
Sharing highlights from the first day of the Paris visit. pic.twitter.com/OpGVkpqu9I
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2023