
वडताल (गुजरात)। गुजरात के वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर के 200 साल हो गए हैं। इस अवसर पर बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था की तरफ से द्विशताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इस दौरान तमाम धार्मिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं। वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर के 200 साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने वडताल स्वामीनारायण मंदिर के द्विशताब्दी कार्यक्रम के भव्य आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि भगवान श्री स्वामीनारायण की कृपा से ये कार्यक्रम हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दुछ दिनों में उन्होंने टीवी पर वडताल स्वामीनारायण मंदिर के द्विशताब्दी समारोह के दृश्य देखे। इससे उनकी खुशी बहुत गुना बढ़ गई है। मोदी ने कहा कि देश और विदेश से हरिभक्त इस समारोह में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने अहम बात कही कि ये सिर्फ इतिहास का गुणगान ही नहीं है। मोदी ने कहा कि ये कार्यक्रम उनके जैसे हर उस व्यक्ति के लिए महान अवसर है, जो वडताल धाम में अटूट आस्था के साथ बड़ा हुआ है। बता दें कि गुजरात समेत भारत और दुनिया के कई देशों में भगवान श्री स्वामीनारायण के मंदिर हैं और उनके अनुयायियों की संख्या भी लाखों में है।
#WATCH | Addressing a programme marking the 200th-anniversary celebrations of Shree Swaminarayan Mandir in Vadtal, Prime Minister Narendra Modi says “By the grace of Lord Shri Swaminarayan, a grand event of the Shatabdi Samaroh is being organized in Vadtal Dham. All the devotees… pic.twitter.com/06WpV6Wn6k
— ANI (@ANI) November 11, 2024
पीएम मोदी ने आगाह करते हुए कहा कि जाति, धर्म, भाषा, ऊंच-नीच, लिंग, गांव-शहर के आधार पर समाज को बांटने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्र के शत्रुओं की इस कोशिश को समझकर और संकट को पहचानकर ऐसी हरकतों को परास्त करना होगा। मिलकर काम करें। मजबूत, शिक्षित और सक्षम युवा तैयार करें। कुशल युवा हमारी ताकत बनेंगे। भारत के युवाओं की क्षमता से दुनिया आकर्षित होती है। मोदी ने कहा कि दुनिया के जितने भी नेताओं से मिलता हूं, वे चाहते हैं कि भारत के युवा उनके यहां जाकर काम करें। मोदी ने कहा कि स्वामीनारायण संप्रदाय ने नशामुक्ति के लिए काम किया है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए काम करें।
#WATCH | Addressing a programme marking the 200th-anniversary celebrations of Shree Swaminarayan Mandir in Vadtal, PM Modi says “There is a conspiracy going on to divide the society on the basis of caste, religion, language, high and low, men and women, villages and cities. It is… pic.twitter.com/MhrE6WmxGU
— ANI (@ANI) November 11, 2024
#WATCH | Addressing a programme marking the 200th-anniversary celebrations of Shree Swaminarayan Mandir in Vadtal, PM Modi says “Swaminarayan community has always worked very hard on de-addiction. Our saints and Mahatmas can make a huge contribution to keeping the youth away from… pic.twitter.com/dJug4IpbDy
— ANI (@ANI) November 11, 2024
प्रयागराज में कुंभ के बारे में मोदी ने कहा कि इसमें 40-50 करोड़ लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया के लोगों को शिक्षित करें और विदेशियों को समझाएं। कम से कम 100 विदेशियों को श्रद्धा के साथ प्रयागराज के कुंभ में लाने की कोशिश करें। उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर के बारे में कहा कि 500 साल बाद सपना पूरा हुआ है। एक नई चेतना, नई क्रांति हर जगह दिखती है। काशी और केदारनाथ का बदलाव भी सामने है। चुराई गई मूर्तियों को तलाश कर उनको अपने मंदिरों को वापस दिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वामीनारायण संप्रदाय के संतों से आग्रह है कि विकसित भारत के महान उद्देश्य से लोगों को जोड़ें। आजादी के आंदोलन में जैसी ललक थी, वैसी ही 140 करोड़ देशवासियों में होना चाहिए।
#WATCH | Addressing a programme marking the 200th-anniversary celebrations of Shree Swaminarayan Mandir in Vadtal, PM Modi says “This time, the Kumbh Mela is being held in Prayagraj. This Kumbh Mela takes place after 12 years. The world has also accepted this heritage. 40-50… pic.twitter.com/QOkb9cwFss
— ANI (@ANI) November 11, 2024
वडताल के श्री स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण श्री ब्रह्मानंद स्वामी और श्री अक्षरानंद स्वामी ने कराया था। भगवान स्वामीनारायण ने साल 1801 में अपने संप्रदाय की स्थापना की थी। उनको भक्त भगवान श्रीकृष्ण का अवतार मानते हैं। अब बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था देश-विदेश के सभी स्वामीनारायण मंदिरों का प्रबंधन संभालती है। प्रमुख स्वामी महाराज के नेतृत्व में ये काम होता है। संस्था ने अबुधाबी में भी स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण कराया है। पीएम मोदी ने इस मंदिर का उद्घाटन किया था। बीएपीएस के दुनियाभर में 5000 से ज्यादा केंद्र हैं। ये संस्था लोगों में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है।