newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in Rajasthan: चितौड़गढ़ दौरे पर पीएम मोदी, जनता को दी 7 हजार करोड़ की सौगात

PM Modi in Rajasthan: इसके अलावा पीएम मोदी 7 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जो कि आगामी दिनों में आम जनता के हित का सबब ठहरेगी। आइए, इस रिपोर्ट में हम आपको पीएम मोदी चितौड़गढ़ दौरे से जुड़ी पल-पल की अपडेट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

नई दिल्ली। आगामी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव को लेकर बीजेपी अब आक्रमक मुद्रा में आ चुकी है। सभी चुनावी सूबों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए पार्टी की तरफ से पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा की तिकड़ी ने कमर कस ली है। खासकर पीएम मोदी सभी चुनावी सूबों में बीजेपी के जीत का झंडा बुलंद कराने के बाबत एक्शन मोड में आ चुके हैं। इसी कड़ी में आज वो राजस्थान के चित्तौड़गढ़ पहुंचे हैं, जहां सांवरिया सेठ के दर्शन किए। इसके अलावा पीएम मोदी 7 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जो कि आगामी दिनों में आम जनता के हित का सबब ठहरेगी। आइए, इस रिपोर्ट में हम आपको पीएम मोदी चितौड़गढ़ दौरे से जुड़ी पल-पल की अपडेट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

LIVE UDATE:-

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘ सीएम गहलोत राज्य में अपनी सीट सुरक्षित करने में लगे थे और उनकी पार्टी (कांग्रेस) उनकी सीट छीनने में लगी थी… हर भ्रष्ट व्यक्ति, गुंडा, दंगाई, अत्याचारी और कांग्रेस का हर नेता खुद को राजस्थान की सरकार मान चुका है।’ कांग्रेस ने राज्य को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी…:

प्रधानमंत्री ने हुंकार भरते हुए कहा कि, ‘बीजेपी आएगी, गुंडागर्दी जाएगी, बीजेपी आएगी और दंगे रोकेगी, बीजेपी आएगी और पत्थरबाजी रोकेगी, बीजेपी आएगी और बेईमानी रोकेगी, बीजेपी आएगी और महिला सुरक्षा लाएगी, बीजेपी आएगी और रोजगार लाएगी, बीजेपी आएगी आओ और राजस्थान को समृद्ध बनाओ। प्रदेश की जनता का संदेश कांग्रेस नेताओं के कानों तक पहुंच गया है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘”मैं राजस्थान के युवाओं को गारंटी देना चाहता हूं कि पेपर लीक माफिया को जवाबदेह ठहराया जाएगा और दंडित किया जाएगा। ‘पेपर लीक माफिया का पताल में भी जाकर हिसाब किया जाएगा’…”

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘”आज दूसरे राज्यों में पानी को लेकर विवाद हो रहे हैं। एक राज्य दूसरे राज्य को पानी नहीं दे रहा है। जब मैं गुजरात का सीएम था, मैंने राजस्थान को पानी दिया था और कोई अदालती मामला या कुछ भी नहीं था।”

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करने के क्रम में कहा कि, ‘”आज चित्तौड़गढ़ में 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। गैस आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए देश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है… इससे उद्योगों का विस्तार होगा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।” ”

पीएम मोदी ने कहा कि, ”’राजस्थान का विकास केंद्र सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता…”

चितौड़गढ़ दौरे के दौरान पीएम मोदी ने 7 हजार करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम ग्वालियर में जनहित की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हम यहां अधिक सांस्कृतिक केंद्र बनाकर पर्यटन केंद्रों को बढ़ावा दे रहे हैं। नई परियोजनाओं के उद्घाटन से पैदा होंगे रोजगार…:

पीएम मोदी का चितौड़गढ़ में रोड शो