newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दुनियाभर के लीडरों में नंबर वन Modi, अमेरिकी एजेंसी के सर्वे में ब्रांड मोदी की धूम

PM Narendra Modi: इस सर्वे की खासियत यह है कि इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल सरीखे ग्लोबल लीडर शामिल थे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपने नेतृत्व कौशल के झंडे गाड़ रहे हैं। ये बात खुद एक अमेरिकी एजेंसी के सर्वे ने साबित कर दी है। मॉर्निंग कंसल्ट नाम की इस अमेरिकी डेटा इंटेलीजेंस कंपनी ने दुनिया भर के 13 राष्ट्राध्यक्षों की स्वीकार्यता यानि अप्रूवल रेटिंग का सर्वे किया है। इसमें 66 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ पीएम मोदी नंबर वन पर हैं। इस सर्वे की रेंज कितनी बड़ी थी इसका पता इस तथ्य से लगता है कि मॉर्निंग कंसल्ट ने इसकी खातिर हर दिन दुनियाभर में 11,000 से अधिक लोगों के इंटरव्यू किए।

PM Narendra Modi

इस सर्वे की खासियत यह है कि इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल सरीखे ग्लोबल लीडर शामिल थे। पीएम मोदी ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए इस लिस्ट में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। यह सर्वे एकदम ताज़ा यानि 17 जून 2021 का है। पीएम मोदी की 66 फीसदी लोकप्रियता के बाद दूसरे स्थान पर 65 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ इटली के पीएम मारियो द्राघी रहे हैं।

लोकप्रियता की इस लिस्ट में पीएम मोदी के नीचे कई विकसित देशों के राष्ट्राध्यक्ष हैं। इनमें मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर 63 फीसदी की रेटिंग के साथ तीसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मोरीसन 54 फीसदी की रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर रहे हैं। जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल 53 फीसदी की रेटिंग के साथ पांचवे पायदान पर पिछड़ गई हैं जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन इस सूची में 53 फीसदी की रेटिंग के साथ छठें पायदान पर हैं।

Modi Biden

इसके नीचे इसमें जिन राष्ट्राध्यक्षों की रेटिंग हैं उनमें कनाडा के पीएम ट्रेडो, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन, साउथ कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष मून जे इन, स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज, ब्राजील के प्रेसीडेंट बोलसोनारो, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और जापान के पीएम योशीहीडे सुगा शामिल हैं। इस सर्वे की सबसे अहम बात इसकी टाइमिंग है।

जनवरी 20 से मई 21 के बीच हुए इस सर्वे के दौरान देश कोरोना की पहली और दूसरी लहर से जूझता दिखा। पीएम मोदी की अगुवाई में तेजी से कोरोना नियंत्रण के कदम उठाए गए जिसमें लॉकडाउन से लेकर वैक्सीनेशन तक शामिल था। इन्हीं कदमों का असर रहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ जनवरी 20 में भी शीर्ष पर था और मई 21 में भी शीर्ष पर रहा। इस बीच मई 20 में इसने लोकप्रियता के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस बीच फ्रांस और अमेरिका के शक्तिशाली राष्ट्रपतियों की लोकप्रियता जमीन पर औंधे मुंह गिरी दिखाई दी। दुनिया के तमाम ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्ष कोरोना के इस विपदाकाल में तेजी से अलोकप्रिय होते दिखाई दिए मगर पीएम मोदी की लोकप्रियता सर चढ़कर बोलती रही।